नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली में जहां लोग नागरिकता संशोधन कानून(CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं एक ऐसे शख्स भी है जो लोगों में भाईचारा और 'बायकॉट इंडिया' की मुहिम लेकर लुधियाना से ज्वाला जी होते हुए काठमांडू तक की पदयात्रा करने में लगे हुए हैं.
17 महीने से पदयात्रा पर निकले
उत्तम कुमार खेड़िया 17 महीने से पदयात्रा पर निकले हैं. इनका कहना है कि सभी को एक साथ भाईचारे के साथ रहना चाहिए, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि देश के नेताओं को देश के राज्यों का नाम बदलने की बजाय देश में अमन और चैन लाने की जरुरत है.
बॉयकाट 'इंडिया' से 'भारत' को लेकर पदयात्रा
2018 में 'बायकॉट इंडिया' से भारत की मुहिम को लेकर लुधियाना से पदयात्रा पर निकले उत्तम कुमार खेड़िया का कहना है कि हमारे देश के नेता जगहों का नाम बदल रहे हैं पर 70 सालों से देश का नाम इंडिया से हटाकर भारत नहीं रख पाए.
जल्द सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे याचिका
जल्द ही उत्तम कुमार खेड़िया सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे देश के नेता वादे और विवाद खत्म करने की जगह अन्य चीजों पर ज्यादा ध्यान देते हैं, जिससे देश और समाज का विकास रुका हुआ है.पदयात्रा पर निकले उत्तम कुमार खेड़िया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हर किसी को धर्म और जाति से ऊपर उठकर भाईचारे के साथ रहने की जरूरत है, तभी देश का विकास हो सकता है.
आम जनता को संदेश
उत्तम कुमार खेड़िया ने आम जनता को संदेश देते हुए कहा कि आम जनता को भ्रूण हत्या नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने देश को तमाम चीजों से मुक्त कराने की जगह अपराध से पहले मुक्त कराने की भी बात कही. पदयात्रा पर निकले उत्तम कुमार खेड़िया एक स्टील फैक्ट्री के मालिक भी हैं. देश में अमन-चैन और भाईचारे के साथ ही आज के सामाजिक और राजनीतिक पहलू को भी आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.