नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर में स्वाट टीम प्रभारी (SWAT Team) द्वारा मुलजिम को छोड़ने के नाम पर 25 लाख रुपये और क्रेटा कार लिए जाने के मामले में जहां स्वाट टीम प्रभारी और एक कांस्टेबल को बर्खास्त किया गया है, वहीं अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार नोटिस सभी पुलिसकर्मियों (Noida Police) को बयान देने के लिए दी गई थी. जिसमें अब तक पुलिस लाइन में बताया जा रहा है कि नाै पुलिसकर्मियों ने अपनी आमद कर दी है और सरकारी असलहे जमा कर दिए हैं.
वहीं स्वाट टीम प्रभारी (SWAT Team)अभी भी फरार हैं. कांस्टेबल अमरीश भी नोटिस नहीं लिया है. सावेज खान स्वाट प्रभारी के मूल पता तस्दीक ना होने पर पुलिस अन्य संसाधनों के माध्यम से अब नोटिस तामिल करने का काम करने में लगी हुई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोशल मीडिया का भी सहयोग लिया जा रहा है. रिश्वत लेकर मुलजिम को छोड़ने के मामले में बर्खास्त हुए स्वाट टीम प्रभारी सावेज खान के मूल निवास हरदोई में पता तस्दीक न होने के बाद अब नोएडा पुलिस (Noida Police) सावेज के निवास स्थान तस्दीक करने (Noida Police searching SWAT team in-charge's house) में लगी हुई है. साथ ही अन्य संसाधनों के माध्यम से नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः स्वाट टीम रिश्वत मामला: फरार नौ पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में की आमद
पुलिस सूत्रों की मानें तो सोशल मीडिया का भी (Notice to SWAT team from social media) सहारा लिया जा रहा है. नोटिस तामिल करने के लिए अब देखना होगा कि नोएडा पुलिस किन संसाधनों का प्रयोग कर स्वाट प्रभारी को नोटिस तामिल करा पाती है. स्वाट टीम द्वारा रिश्वत लेने के मामले में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की छवि और पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल के बाद अब अधिकारी कमिश्नरी में छवि सुधारने में जुट गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः नोएडा पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने वाले इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल को किया बर्खास्त
साथ ही पुलिस को कार्यशैली और मातहतों पर निगरानी रखने का भी काम शुरू कर दिया गया है. आज कई थानों का औचक निरीक्षण ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था लव कुमार द्वारा (Joint CP Luv Kumar inspected) किया गया. थाने के निरीक्षण करने के साथ ही हवालात और पकड़े गए मुल्जिमो के संबंध में भी संबंधित थाना प्रभारी और कर्मचारियों से बात की गई और सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.