ETV Bharat / city

जामिया गोली कांड: UP के परिवहन मंत्री बोले- क्रिया की है प्रतिक्रिया

परिवहन मंत्री ने कहा कि शाहीन बाग का धरना भ्रांतियां फैलाने वालों की देन है. देश के अंदर कानूनी सहमती से काम होना चाहिए. धरना-प्रदर्शन से लोगों को बचना चाहिए.

up transport minister ashok kataria statement on jamia firing
जामिया कांड पर यूपी के परिवहन मंत्री का बयान
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 9:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने शाहीन बाग प्रदर्शन को बेबुनियाद करार दिया है. वह ग्रेटर नोएडा के अखिल भरतीय गुर्जर शोध संस्थान में स्व. हुकुम सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे.

जामिया कांड पर यूपी के परिवहन मंत्री का बयान

प्रोग्राम खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए जामिया गोलीकांड और CAA पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कल जामिया में चली गोली को क्रिया की प्रतिक्रिया बताया.

'देश के कानून में विश्वास रखें'
उन्होंने शाहीन बाग के धरने को बेवजह बताया है. परिवहन मंत्री ने कहा कि शाहीन बाग का धरना भ्रांतियां फैलाने वालों की देन है. देश के अंदर कानूनी सहमती से काम होना चाहिए. धरना-प्रदर्शन से लोगों को बचना चाहिए. दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि करावल नगर की कीचड़ वाली सड़कों से तो अपने यूपी के गांव की सड़क अच्छी है. परिवहन मंत्री ने कहा कि देश के कानून में विश्वास रखें. धरना-प्रदर्शन करने वाले लोगों को धरना प्रदर्शन बंद करना चाहिए.

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने शाहीन बाग प्रदर्शन को बेबुनियाद करार दिया है. वह ग्रेटर नोएडा के अखिल भरतीय गुर्जर शोध संस्थान में स्व. हुकुम सिंह की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे.

जामिया कांड पर यूपी के परिवहन मंत्री का बयान

प्रोग्राम खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए जामिया गोलीकांड और CAA पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कल जामिया में चली गोली को क्रिया की प्रतिक्रिया बताया.

'देश के कानून में विश्वास रखें'
उन्होंने शाहीन बाग के धरने को बेवजह बताया है. परिवहन मंत्री ने कहा कि शाहीन बाग का धरना भ्रांतियां फैलाने वालों की देन है. देश के अंदर कानूनी सहमती से काम होना चाहिए. धरना-प्रदर्शन से लोगों को बचना चाहिए. दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि करावल नगर की कीचड़ वाली सड़कों से तो अपने यूपी के गांव की सड़क अच्छी है. परिवहन मंत्री ने कहा कि देश के कानून में विश्वास रखें. धरना-प्रदर्शन करने वाले लोगों को धरना प्रदर्शन बंद करना चाहिए.

Intro:बेबजह दिल्ली में चल रहा है धरना प्रदर्शन

देश मे सब को नागरिकता देने वाला कानून बना है CAA

क्रिया की प्रतिक्रिया होती ही हैBody:ग्रेटर नोएडा के अखिल भरतीय गुर्जर शोध संस्थान में स्व हुकुम सिंह जी की मूर्ति का अनावरण करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुचे ।साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया भी पहुचे।प्रोग्राम खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए जामिया गोलीकांड ओर CAA पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया बोले कल जामिया में चली गोली को क्रिया की प्रतिक्रिया उन्होंने साइन बाग के धरने को बेवजह बताया है।शाहीन बाग का धरना भ्रांतिया फैलाने वालों की देन है। देश के अंदर कानूनी सहमती से काम होना चाहिए। धरना प्रदर्शन से लोगों को बचना चाहिये। दिल्ली चुनाव पर भी बोले परिवहन मंत्री दिल्ली करावल नगर की कीचड़ वाली सड़कों से तो अपने यूपी के गांव की सड़क अच्छी है ।Conclusion:परिवहन मंत्री ने कहा कि वह देश के बताने वालों को सलाह देते है कि किसी भी प्रकार का भ्रामक प्रचार प्रसार नही करे।देश का कानून व्यवस्था में विश्वास रखे।धरना प्रदर्शन करने वाले लोगो को धरना प्रदर्शन बंद करना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.