ETV Bharat / city

DND बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने 70 बसें की डिप्लॉय, मजदूर बेबस

author img

By

Published : May 20, 2020, 6:53 PM IST

Updated : May 20, 2020, 8:52 PM IST

बसों पर राजनीति के बीच दिल्ली की तरफ से जो भी बसे प्रवासी मजदूरों को लेकर उत्तर प्रदेश या अन्य राज्यों के लिए जाना चाहती है तो उन्हें बॉर्डर पर रोककर वापस दिल्ली की तरफ यू-टर्न करवा दिया जाता है और उन्हें DND पर परिवहन विभाग की बसों से भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

Uttar Pradesh Transport Department has deployed around 70 buses on the Delhi-Noida border
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने तकरीबन 70 बसों को डिप्लॉयड

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने तकरीबन 70 बसों को डिप्लॉयड कर दी हैं. बसों पर राजनीति गर्माती जा रही और दूसरी तरफ मजदूर बेबस दिखाई दे रहा है. दिल्ली से बसों को एंट्री नहीं दी जा रही हैं. डीएनडी पर बस खड़ी करने के बाद राजनीति गरमा गई है और इससे साफ समझा जा सकता है कि यूपी सरकार यह संकेत देने की कोशिश कर रही है कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में बसे हैं, उन्हें कांग्रेस की तरफ से दी जा रही बसों की आवश्यकता नहीं है.

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने तकरीबन 70 बसों को डिप्लॉयड
80 बसें DND पर तैनात

एआरएम नोएडा अनुराग ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशों के बाद DND पर परिवहन विभाग ने बसें खड़ी कर दी हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना तकरीबन 300 से 400 बस श्रमिकों को लेकर उनके गृह जनपद तक पहुंचाती हैं. नोएडा बस डिपो, ग्रेटर नोएडा बस डिपो, सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन और बोटैनिकल गार्डन से बसें रोज़ाना यूपी के लिए रवाना होती हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने तकरीबन 70 बसों को डिप्लॉयड कर दी हैं. बसों पर राजनीति गर्माती जा रही और दूसरी तरफ मजदूर बेबस दिखाई दे रहा है. दिल्ली से बसों को एंट्री नहीं दी जा रही हैं. डीएनडी पर बस खड़ी करने के बाद राजनीति गरमा गई है और इससे साफ समझा जा सकता है कि यूपी सरकार यह संकेत देने की कोशिश कर रही है कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में बसे हैं, उन्हें कांग्रेस की तरफ से दी जा रही बसों की आवश्यकता नहीं है.

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने तकरीबन 70 बसों को डिप्लॉयड
80 बसें DND पर तैनात

एआरएम नोएडा अनुराग ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशों के बाद DND पर परिवहन विभाग ने बसें खड़ी कर दी हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना तकरीबन 300 से 400 बस श्रमिकों को लेकर उनके गृह जनपद तक पहुंचाती हैं. नोएडा बस डिपो, ग्रेटर नोएडा बस डिपो, सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन और बोटैनिकल गार्डन से बसें रोज़ाना यूपी के लिए रवाना होती हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर आगे की रणनीति तय की जाएगी.

Last Updated : May 20, 2020, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.