नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में काम कर रहे होमगार्ड डिपार्टमेंट के जवानों ने सीएम योगी को एक पत्र लिखकर और ट्वीट कर अपनी पीड़ा जाहिर की है. उन्होंने सीएम को पत्र लिख कर कहा है कि होम गार्डों को अगस्त 2019 से लेकर नवंबर महीने तक यानी कि 4 महीने का वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से गौतमबुद्ध नगर में काम कर रहे होमगार्ड जवान भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं.
'डीएम के ऑफिस पर देंगे धरना'
होमगार्ड प्रवीण कुमार ने बताया कि आरटीओ विभाग, थानों और कई विभाग में होमगार्ड नौकरी कर रहे हैं. लेकिन उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला. होमगार्डों का कहना है कि आरटीओ विभाग के अधिकारियों से बहुत बार मिले और वेतन देने की बात की, लेकिन अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए और बजट नहीं होने की बात कही है.
होमगार्डों का कहना है कि वेतन ना मिलने से बच्चों की फीस, खाना-खर्चा भी नहीं चल रहा है. चेतावनी देते हुए होमगार्ड ने कहा कि 10 जनवरी को डीएम को ज्ञापन देंगे. अगर समस्या का हल नहीं हुआ, तो वहीं धरने पर बैठ जाएंगे.
'सीएम योगी से ट्वीट कर मांगी मदद'
बता दें कि 750 होमगार्डों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला. वहीं 150 होमगार्ड को 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. सभी ने सीएम से ये अपील की है कि सभी जवानों का वेतन जल्द से जल्द दिलाया जाए. ये सभी होमगार्ड गौतमबुद्ध नगर के अलग-अलग विभागों में काम कर रहे हैं. जहां भी उन्होंने वेतन की बात की, वहां से इन्हें फंड ना होने की बात कह कर टाल दिया गया. अब होमगार्ड्स लगातार परेशान हैं और सरकार को ट्वीट कर और पत्र लिख अपनी समस्या बता रहे हैं.