ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दाैरान दो बदमाशाें काे किया गिरफ्तार - ईटीवी भारत दिल्ली

थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दाैरान दो बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लूट के मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुए हैं.

गिरफ्तार
गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 142 पुलिस को एक बदमाश काे पकड़ने में तब सफलता मिली जब स्वतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान (Noida snatcher caught during checking) चला रखा था. सेक्टर 90 के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दो युवकों को आते देखा. संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली. पूछताछ में बाइक सवार की पहचान लूट के आराेपी के रूप में हुई.

वे बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर तमंचे के बल पर मोबाइल लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. इनके पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल, तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद (noida two snatcher arrested with gun) किया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशाें की पहचान राजू और अभिज्ञान शुक्ला के रूप में हुई. उसे सेक्टर-90 (Noida Sector 90) कट के पास से गिरफ्तार किया गया है.

सेंट्रल जोन की एडिशनल डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से लूट के छह मोबाइल फोन (noida two snatcher arrested with mobile), तमंचा, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बरामद की गई. अभियुक्त शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारियां इकट्ठा की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 142 पुलिस को एक बदमाश काे पकड़ने में तब सफलता मिली जब स्वतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र में चेकिंग अभियान (Noida snatcher caught during checking) चला रखा था. सेक्टर 90 के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दो युवकों को आते देखा. संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली. पूछताछ में बाइक सवार की पहचान लूट के आराेपी के रूप में हुई.

वे बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर तमंचे के बल पर मोबाइल लूट और चेन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. इनके पास से पुलिस ने लूटे गए मोबाइल, तमंचा, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद (noida two snatcher arrested with gun) किया है. पुलिस ने बताया कि बदमाशाें की पहचान राजू और अभिज्ञान शुक्ला के रूप में हुई. उसे सेक्टर-90 (Noida Sector 90) कट के पास से गिरफ्तार किया गया है.

सेंट्रल जोन की एडिशनल डीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से लूट के छह मोबाइल फोन (noida two snatcher arrested with mobile), तमंचा, एक जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बरामद की गई. अभियुक्त शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर हैं. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारियां इकट्ठा की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.