ETV Bharat / city

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 2 गौ तस्करों को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती - नोएडा में मुठभेड़

नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस थाना क्षेत्र के डी पार्क के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को पुलिस ने देखा तो, रुकने का इशारा किया. कार सवार लोगों ने पुलिसकर्मी पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की.

two smugglers shot in noida
पुलिस मुठभेड़
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 11:56 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस थाना क्षेत्र के डी पार्क के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को पुलिस ने देखा तो, रुकने का इशारा किया तो, कार सवार लोगों ने पुलिसकर्मी पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई तो पुलिस की गोली गाड़ी में लगी, जिसके बाद बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए.

पुलिस मुठभेड़ में 2 गौ तस्करों को लगी गोली

घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया है. पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान गौ तस्करों के रूप में हुई है, जिन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. साथ ही बदमाशों की पहचान कुरैशी रिजवान के रूप में हुई है. जो जनपद बुलंदशहर रहने वाले है.

बदमाश शातिर किस्म के गौ तस्कर


इस संबंध में एडिशनल डीसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के गौ तस्कर हैं. इनके ऊपर अलग-अलग जिलों से इनाम घोषित है, इनके पास से घटना में प्रयोग की जाने वाली स्विफ्ट डिजायर कार, तमंचा ,कारतूस, पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के सेक्टर 58 पुलिस थाना क्षेत्र के डी पार्क के पास पुलिस चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को पुलिस ने देखा तो, रुकने का इशारा किया तो, कार सवार लोगों ने पुलिसकर्मी पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई तो पुलिस की गोली गाड़ी में लगी, जिसके बाद बदमाश गाड़ी छोड़कर भागने लगे. दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गए.

पुलिस मुठभेड़ में 2 गौ तस्करों को लगी गोली

घायल दोनों बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया है. पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान गौ तस्करों के रूप में हुई है, जिन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. साथ ही बदमाशों की पहचान कुरैशी रिजवान के रूप में हुई है. जो जनपद बुलंदशहर रहने वाले है.

बदमाश शातिर किस्म के गौ तस्कर


इस संबंध में एडिशनल डीसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के गौ तस्कर हैं. इनके ऊपर अलग-अलग जिलों से इनाम घोषित है, इनके पास से घटना में प्रयोग की जाने वाली स्विफ्ट डिजायर कार, तमंचा ,कारतूस, पिस्टल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.