ETV Bharat / city

सीवर लाइन की खुदाई के दौरान भरा नाले में पानी, दो कर्मचारियों की मौत - police

नोएडा के सलारपुर में सीवर की खुदाई के काम के दौरान अचानक नाले में पानी भरने से दो सफाई कर्मचारी डूब गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

सीवर लाइन की खुदाई के दौरान हुआ हादसा
author img

By

Published : May 3, 2019, 3:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सलारपुर में सीवर की खुदाई का काम चल रहा था. उस दौरान अचानक नाले में पानी भरने से दो सफाई कर्मचारी डूब गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

सूचना पाकर रात करीब 2.15 बजे गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लगभग छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम को पहली लाश ढूंढने में सफलता मिली.

ऐसे हुआ हादसा
हामिद और असलम नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सलारपुर गांव में सीवर लाइन की खुदाई का काम कर रहे थे. बीते गुरुवार की रात भी काम चल रहा था. सीवर लाइन डालने के लिए करीब 15 से 20 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया.

रात करीब 9 बजे बगल की सीवर लाइन अचानक फट गई और बड़ी मात्रा में पानी आ गया. वहां पर कई कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन ड्यूटी पर तैनात हामिद और असलम उसकी चपेट में आग गए.

सीवर लाइन की खुदाई के दौरान हुआ हादसा

सूचना मिलने पर पुलिस ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए घटना की जानकारी एनडीआरएफ की टीम को दी. जिसके बाद गोताखोरों ने इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की तलाश शुरू कर दी. पूरी रात टीम को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन शुक्रवार की सुबह करीब 6.25 बजे पहली और 7.30 बजे दूसरी लाश मिल गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सलारपुर में सीवर की खुदाई का काम चल रहा था. उस दौरान अचानक नाले में पानी भरने से दो सफाई कर्मचारी डूब गए जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

सूचना पाकर रात करीब 2.15 बजे गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लगभग छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम को पहली लाश ढूंढने में सफलता मिली.

ऐसे हुआ हादसा
हामिद और असलम नोएडा प्राधिकरण की तरफ से सलारपुर गांव में सीवर लाइन की खुदाई का काम कर रहे थे. बीते गुरुवार की रात भी काम चल रहा था. सीवर लाइन डालने के लिए करीब 15 से 20 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया.

रात करीब 9 बजे बगल की सीवर लाइन अचानक फट गई और बड़ी मात्रा में पानी आ गया. वहां पर कई कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन ड्यूटी पर तैनात हामिद और असलम उसकी चपेट में आग गए.

सीवर लाइन की खुदाई के दौरान हुआ हादसा

सूचना मिलने पर पुलिस ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए घटना की जानकारी एनडीआरएफ की टीम को दी. जिसके बाद गोताखोरों ने इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की तलाश शुरू कर दी. पूरी रात टीम को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन शुक्रवार की सुबह करीब 6.25 बजे पहली और 7.30 बजे दूसरी लाश मिल गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


सीवर लाइन की खुदाई करते नाले का पानी भरा, डूबने से दो कर्मचारियों की मौत, छह घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाले गए शव

Noida : नोएडा सैक्टर 107 में सलारपुर में गुरुवार की रात सीवर की खुदाई करते समय पास से गुजर रहे नाले का पानी भरने से दो सफाई कर्मचारी की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर रात करीब 2.15 बजे गाजियाबाद से आई एनडीआरएफ की टीम ने  सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम को पहली लाश ढूंढने में सफलता मिली।

 

ये तस्वीरे हामिद और असलम की है जो नोएडा प्राधिकरण में अनुबंध पर तैनात थे और  सलारपुर गांव में प्राधिकरण व्दारा कराये जा रहे सीवर लाइन की खुदाई का काम कर रहे थे। वहां पर दिन रात काम किया जा रहा है। गुरुवार की रात भी काम चल रहा था। सीवर लाइन डालने के लिए करीब 15 से 20 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था। रात करीब 9 बजे बगल की सीवर लाइन अचानक फट गई और बड़ी मात्रा में पानी आ गया। वहां पर कई कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन नोएडा प्राधिकरण में अनुबंध पर तैनात हामिद और असलम उसकी चपेट में आकर डूब गए। दूसरे कर्मचारी किसी तरह अपने को बचाने में कामयाबी हो गए।

 

 सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए घटना की जानकारी गाजियाबाद एनडीआरएफ को दी। रात करीब 2.15 बजे एनडीआरएफ की गोताखोरों की टीम इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और सफाई कर्मचारियों की तलाश शुरू की। पूरी रात टीम को कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन, लगातार कोशिश के बाद शुक्रवार की सुबह करीब 6.25 बजे पहली और 7.30 बजे दूसरी लाश मिली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हामिद और असलम मूल रूप से बदायूं के रहने वाले थे और यहां जहांगीरपुरी में किराये के मकान में रहते थे। घटना की जानकारी वहां मौजूद दूसरे सफाई कर्मचारियों ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी।  

बाइट— चन्दन

बाइट – साहिद







 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.