नोएडा/नई दिल्ली: शहर में कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में फेस थर्ड थाना पुलिस ने सेक्टर 63 से दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास लैपटॉप, मोबाइल फोन, बायोडाटा सहित अन्य सामान बरामद किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी सेक्टर 63 स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल ने देश के बड़े उद्योगपतियों को लिखी चिट्ठी, मांगी ऑक्सीजन
नौकरी के नाम पर देते थे झांसा
पुलिस ने आरोपियों की पहचान दीपक और भारत के रूप में की है जिनके पास से 2 लैपटाप, 2 मोबाइल, 2 रिजयूम फाइल बरामद की गई है.
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी इलामारन ने बताया कि आरोपी नौकरी का झांसा देकर लोगों से पैसे ठग लेते थे. फिलहाल पुलिस इसी दिशा में आगे जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से 350 मरीजों की मौत, सक्रिय मरीज 94 हजार से ज्यादा