नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र से बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर वहां से भागने की फिराक में थे.
क्या है मामला
दरअसल, सूरजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को सेक्टर 144 के हिंडन पुस्ता के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान स्कूटी पर इन दोनों अभियुक्तों को आते देख पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया. लेकिन दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने इनका पीछा कर जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी और दोनों घायल हो गए. जिसके बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इनका इलाज किया गया.
चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि ये दोनों बदमाश चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में स्कूटी से घूम रहे थे. पुलिस ने बदमाशों की पहचान राहुल और महेश नाम से की है. इस दौरान पुलिस ने खुलासा करते हुए बाताया कि ये दोनों बदमाश गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटाप और अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस ने बताया कि ये दोनों दिल्ली के मदनगीर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से 6 लैपटॉप, एक स्कूटी,2 अवैध तमंचे, कारतूस लोहे की राड और पिस्टल के छर्रे बरामद किए हैं.