ETV Bharat / city

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, पेट्रोल पंप के सेल्समैन को मारी थी गोली - एक्सप्रेसवे पुलिस नोएडा

मुठभेड़ में घायल बदमाशों के संबंध में एडिशनल डीजीपी रणविजय सिंह कि दोनों ही बदमाश पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को 30 जून को गोली मारकर फरार हो गए थे. इस मामले में आरोपी विशाल के ऊपर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

Noida Expressway Police
Noida Expressway Police
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस व बदमाशों के बीच छपरौली गंदा नाला पुस्ता पर मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाशों का तीसरा साथी मौके से फरार हो गया. पूछताछ में पता चला कि 30 जून को एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को गोली मारकर फरार हुए आरोपी यही दोनों बदमाश थे. इनमें से एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

घटनास्थल से बदमाशों को ले जाती पुलिस

भागते हुए पुलिस पार्टी पर किया था फायर

जानकारी के अनुसार नोएडा के एक्सप्रेस-वे पुलिस थाना क्षेत्र के छपरोली गंदे नाले के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक सवार जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने देखा और रुकने का इशारा किया. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने भगाते हुए पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बाइक पर सवार दो युवकों के पैर में गोली लगी. इस बीच इनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया. बदमाशों के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों में विशाल भाटी, पुत्र विजयपाल, निवासी ग्राम बरोला, थाना सेक्टर-49 नोएडा और मनोज, पुत्र जसपाल, निवासी ग्राम चुलकाना, थाना सम्भालका, जिला पानीपत हरियाणा शामिल है.

तीसरे साथी की तलाश

मुठभेड़ में घायल बदमाशों के संबंध में एडिशनल डीजीपी रणविजय सिंह ने कहा कि दोनों ही बदमाश पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को 30 जून को गोली मारकर फरार हो गए थे. इस मामले में आरोपी विशाल के ऊपर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इनके साथ रहा तीसरा साथी जो फरार हुआ है उसकी गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा : थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस व बदमाशों के बीच छपरौली गंदा नाला पुस्ता पर मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाशों का तीसरा साथी मौके से फरार हो गया. पूछताछ में पता चला कि 30 जून को एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को गोली मारकर फरार हुए आरोपी यही दोनों बदमाश थे. इनमें से एक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

घटनास्थल से बदमाशों को ले जाती पुलिस

भागते हुए पुलिस पार्टी पर किया था फायर

जानकारी के अनुसार नोएडा के एक्सप्रेस-वे पुलिस थाना क्षेत्र के छपरोली गंदे नाले के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक सवार जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने देखा और रुकने का इशारा किया. इसके बाद बाइक सवार युवकों ने भगाते हुए पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो बाइक पर सवार दो युवकों के पैर में गोली लगी. इस बीच इनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया. बदमाशों के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार बदमाशों में विशाल भाटी, पुत्र विजयपाल, निवासी ग्राम बरोला, थाना सेक्टर-49 नोएडा और मनोज, पुत्र जसपाल, निवासी ग्राम चुलकाना, थाना सम्भालका, जिला पानीपत हरियाणा शामिल है.

तीसरे साथी की तलाश

मुठभेड़ में घायल बदमाशों के संबंध में एडिशनल डीजीपी रणविजय सिंह ने कहा कि दोनों ही बदमाश पेट्रोल पंप पर सेल्समैन को 30 जून को गोली मारकर फरार हो गए थे. इस मामले में आरोपी विशाल के ऊपर 25000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इनके साथ रहा तीसरा साथी जो फरार हुआ है उसकी गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.