नई दिल्ली/नोएडाः सेन्ट्रल नोएडा पुलिस ने एनसीआर क्षेत्र में मार्निंग वॉक पर निकलने वाले व्यक्तियों से सोने की चेन छीनने वाले गिरोह के दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी की सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल, दो सोने की चेन, दो तमंचे, 315 बोर खोखा, 2 जिन्दा कारतूस और मण्णपुरम गोल्ड फाइनेंस लिमिटेड में गोल्ड लोन लेने की रशीदें बरामद की है.
नोएडा के थाना फेस-2 पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति की सोने की चेन छीनकर भागने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल सवार बदमाश की चेकिंग शुरू कर दी. चेकिंग के दौरान सेक्टर 85 की तरफ से सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रूकने को कहा तो बदमाशों ने उनपर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों की पहचान मध्य प्रदश के भिंड निवासी विकास चौहान उर्फ बिक्की और यूपी के कन्नौज निवासी रामकुमार उर्फ रामू यादव के रूप में की गई है.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन इलामारन जी ने बताया कि घायल दोनों बदमाशों से पूछताछ की गई. इसमें पता चला कि उसने इसी महीने 4 और 7 तारीख को कई जगहों पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.