नई दिल्ली/नोएडा: अपराधियों के खिलाफ पुलिस के चलाए गए अभियान के तहत नोएडा थाना सेक्टर 20 की पुलिस थाना क्षेत्र सेक्टर 9 के पास चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान दो युवक उधर से जाते हुए संदिग्ध दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पीछाकर पकड़ लिया.
पकड़े गए दोनों युवकों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से एक एक तमंचा बरामद हुआ. दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ में पता लगा कि इनके द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने का काम किया जाता है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया.
वारदात से पहले पकड़े गए बदमाश
किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों में गाजियाबाद निवासी साकिर पुत्र मोहम्मद आरिफ और सेक्टर 9 निवासी विश्वजीत दास पुत्र सिदमराज है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अट्टा पीर के पास से गिरफ्तार किया है.
थाना प्रभारी का कहना
वारदात को अंजाम देने की फिराक में जा रहे बदमाशों की गिरफ्तारी और उनसे बरामद तमंचे के संबंध में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी काफी शातिर किस्म के लुटेरे है. इनके द्वारा नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में कई लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. आज भी यह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, और अंजाम दे पाते इससे पहले इनकी गिरफ्तारी कर ली गई. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.