नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र सलारपुर के पास शादी समारोह से वापस लौट रहे लोग कार की तेज रफ्तार के होने के कारण कार अचानक नाले में जा गिरी. कार के नाले में गिरने की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने कार को नाले से निकाला. जिसमें 2 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी. वही अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि कार सवार सलारपुर क्षेत्र से गढ़ी चौखंडी शादी समारोह से आ रहे थे.
सलारपुर निवासी बब्लू, प्रीत, कुलदीप, टिंकू, सतवीर और पप्पन अपनी गाड़ी से गढ़ी चौखंडी से शादी में आ रहे थे. सलारपुर नाले पर तेजी से गाड़ी होने के कारण सीधी नाले में जा गिरी जिसमें से प्रीत, सत्यवीर नामक लोगों की मृत्यु हो गई है. एवं 4 लोगों को चोट आई है. जिनका इलाज यथार्थ अस्पताल फेस-3 नोएडा में चल रहा है.
तेज रफ्तार कार के नाले में गिरने और दो लोगों की मौत होने के संबंध में पुलिस का कहना है कि कार की रफ्तार तेज होने के चलते यह हादसा हुआ है. वही प्रथम दृष्टया कार सवार लोगों द्वारा अत्यधिक शराब के सेवन किए जाने का भी मामला सामने आया है. मामले की जांच की जा रही है. मरने वालों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.