नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा सेक्टर 41 के पास शुक्रवार देर रात नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो गोकश घायल हो गए(Two Gokash injured in encounter). पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपियों के पास से गोकशी के सामान और कार बरामद किया गया है. उनकी पहचान कफील और बिलाल के रूप में हुई है. दोनों के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित था. दोनों धौलाना क्षेत्र के रहने वाले शातिर किस्म के गौ तस्कर हैं और कोतवाली 39 के वांटेड हैं.
ये भी पढ़ें : साउथ दिल्ली के छेनू गैंग का शार्प शूटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में घायल
घटना के बारे में बताते हुए एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी(ADCP Noida Ashutosh Dwivedi) ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि ये दोनों बदमाश गोकशी की वारदात को अंजाम देने के लिए नोएडा आए हैं. पुलिस उनकी तलाशी में जुट गई और सेक्टर 41 के पास उन्हें घेर लिया. अपने आप को घिरा देख दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े. पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. आरोपियों पर करीब एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.