ETV Bharat / city

नोएडा: सड़क पर मौत बनकर दौड़ रहीं यूपी रोडवेज की 2 दर्जन बसें - नोएडा में दो दर्जन बसें अनफिट

यूपी रोडवेज के नोएडा डिपो की तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा बसों की फिटनेस चेक नहीं हुई. उसके बावजूद वे यात्रियों को लेकर गंतव्य के लिए हर रोज रवाना होती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि मुसाफिरों को जोखिम में क्यों डाला जा रहा है.

नोएडा की सड़कों पर अनफिट बसें
नोएडा की सड़कों पर अनफिट बसें
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 12:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा डिपो के यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर कराने के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. रोडवेज की बसें सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही हैं. यूपी रोडवेज के नोएडा डिपो की तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा बसों की फिटनेस चेकिंग नहीं हुई. उसके बावजूद वे यात्रियों को लेकर गंतव्य के लिए हर रोज रवाना होती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि मुसाफिरों को जोखिम में क्यों डाला जा रहा है? अगर कोई हादसा होता है तो आखिर उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?

नोएडा की सड़कों पर अनफिट बसें


दो दर्जन से ज्यादा बसें अनफिट

एआरटीओ (प्रशासन) एके पांडे ने ईटीवी भारत की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा बसे हैं जो अनफिट हैं. एआरटीओ विभाग की तरफ से पत्राचार किया गया है. साथ ही अनफिट बसों की फिटनेस कराने के लिए रोडवेज के अधिकारियों को कहा गया है. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर सड़कों पर बिना फिटनेस की बसें और दौड़ती हुई दिखाई देती हैं तो परिवर्तन दस्ता लगातार कार्रवाई कर रहा है और ऐसे में बख्शा नहीं जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 3 एआरटीओ प्रवर्तन दस्ता रोजाना चैटिंग कर रहा है.

ये भी पढ़ें- नोएडाः कोविड-19 नियम तोड़ने पर 6,000 से अधिक लोगों के चालान


अनफिट बसें हजारों यात्रियों को लेकर होती हैं रवाना

यह बसें रोजाना हजारों यात्रियों को लेकर मेरठ, बुलंदशहर, दिल्ली, आगरा, हाथरस समेत अन्य जिलों और राज्यों के लिए रवाना होती हैं. वाहनों में होने वाली आकाश में घटनाओं को रोकने के लिए हर साल वाहनों की फिटनेस अनिवार्य हैं, लेकिन डिपो में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा बसें ऐसी हैं जो मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रही हैं और किसी को यात्रियों की परवाह नहीं है.

ये भी पढ़ें- मेडिकल व हेल्थ केयर सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार



किसकी होगी जिम्मेदारी ?
सड़कों पर फर्राटा भर रही रोडवेज की अनफिट बसों में अगर हादसा होता है तो किसकी जिम्मेदारी तय होगी. यह सवाल है. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा कौन सुनिश्चित करेगा. यमुना एक्सप्रेस वे पर बसें हादसे का शिकार होती हैं. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा? सवाल कई हैं लेकिन जवाब किसी के पास नहीं.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा डिपो के यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित सफर कराने के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. रोडवेज की बसें सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रही हैं. यूपी रोडवेज के नोएडा डिपो की तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा बसों की फिटनेस चेकिंग नहीं हुई. उसके बावजूद वे यात्रियों को लेकर गंतव्य के लिए हर रोज रवाना होती हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि मुसाफिरों को जोखिम में क्यों डाला जा रहा है? अगर कोई हादसा होता है तो आखिर उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?

नोएडा की सड़कों पर अनफिट बसें


दो दर्जन से ज्यादा बसें अनफिट

एआरटीओ (प्रशासन) एके पांडे ने ईटीवी भारत की खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा बसे हैं जो अनफिट हैं. एआरटीओ विभाग की तरफ से पत्राचार किया गया है. साथ ही अनफिट बसों की फिटनेस कराने के लिए रोडवेज के अधिकारियों को कहा गया है. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर सड़कों पर बिना फिटनेस की बसें और दौड़ती हुई दिखाई देती हैं तो परिवर्तन दस्ता लगातार कार्रवाई कर रहा है और ऐसे में बख्शा नहीं जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक, तकरीबन 3 एआरटीओ प्रवर्तन दस्ता रोजाना चैटिंग कर रहा है.

ये भी पढ़ें- नोएडाः कोविड-19 नियम तोड़ने पर 6,000 से अधिक लोगों के चालान


अनफिट बसें हजारों यात्रियों को लेकर होती हैं रवाना

यह बसें रोजाना हजारों यात्रियों को लेकर मेरठ, बुलंदशहर, दिल्ली, आगरा, हाथरस समेत अन्य जिलों और राज्यों के लिए रवाना होती हैं. वाहनों में होने वाली आकाश में घटनाओं को रोकने के लिए हर साल वाहनों की फिटनेस अनिवार्य हैं, लेकिन डिपो में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा बसें ऐसी हैं जो मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रही हैं और किसी को यात्रियों की परवाह नहीं है.

ये भी पढ़ें- मेडिकल व हेल्थ केयर सामान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार



किसकी होगी जिम्मेदारी ?
सड़कों पर फर्राटा भर रही रोडवेज की अनफिट बसों में अगर हादसा होता है तो किसकी जिम्मेदारी तय होगी. यह सवाल है. इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा कौन सुनिश्चित करेगा. यमुना एक्सप्रेस वे पर बसें हादसे का शिकार होती हैं. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा? सवाल कई हैं लेकिन जवाब किसी के पास नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.