नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड पर पुलिस ने मुठभेड़ कर दो आरोपियों को पकड़ लिया है. पकड़े गए दोनों शख्स गोकशी करने के मामले में आरोपी हैं. पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियारों को बरामद करने गई हुई थी. इसी बीच आरोपियों ने धारदार हथियार से पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. जवाब में पुलिस ने भी आरोपियों पर फायरिंग कर दी. जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए. इन दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सूरजपुर में पहले से मुकदमा दर्ज है.
सूरजपुर थाना पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने 29/30 अक्टूबर और 30/31 अक्टूबर की रात गोकशी की घटना को अंजाम दिया था. गोवध अधिनियम के तहत आरोपी जीशान और आरोपी वसीम की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियारों को बरामद करने के लिए पुलिस रविवार को गई हुई थी. इसी बीच आरोपियों ने पुलिस कर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर भागने का प्रयास किया. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया. इस पर पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की. जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए. इसके बाद दोनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
इस मामले में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने कहा कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के गोकशी करने वाले हैं. आरोपियों के पास से धारदार हथियार बरामद किए गए हैं. साथ ही इनके पास से इंजेक्शन भी बरामद हुआ है. वहीं ये दोनों आरोपी सूरजपुर थाने में वांछित भी चल रहे थे. दोनों ही आरोपियों के बारे में अन्य जानकारी और आपराधिक इतिहास की जानकारी निकाली जा रही है.