नई दिल्ली/नोएडा: अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं और सुबह ड्यूटी पर जा रहे हैं तो सावधान रहें. मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश आपके साथ लूटपाट कर सकते हैं. ऐसी घटना का खुलासा ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने किया है. पुलिस ने दो सगे भाइयों को चेकिंग के दौरान पकड़ा, उसके पास से बरामद मोबाइल से इसका खुलासा (Two snatchers arrested in Noida) हुआ.
दाेनाे भाइयाें ने करीब 23 दिन पूर्व काम पर जाते समय एक व्यक्ति से माेबाइल लूट (robbery in Noida) लिया था. दोनों भाइयों के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस काेर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थाना इकोटेक 3 पुलिस द्वारा कच्ची सड़क टी-प्वांइट से रितिक कुमार उर्फ स्नाइपर और हर्ष कुमार को गिरफ्तार किया गया. दाेनाें सगे भाई हैं. सुत्याना का रहनेवाला है.
इसे भी पढ़ेंः जानिये गाजियाबाद की उस युवती के बारे में जिसे फेसबुक फ्रेंड बनाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने 31 जनवरी को मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे. हबीबपुर थाना के पास मोबाइल फोन छीन कर भाग गया. पीड़ित ने थाना में केस दर्ज कराया. गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि अभियुक्तों के पास से लूटा हुआ मोबाइल, बाइक के अलावा रितिक के पास से चाकू व हर्ष के पास से एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप