ETV Bharat / city

नोएडा में पत्रकार से लूट, जांच में जुटी पुलिस - पत्रकार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया लूट की घटना

गौतमबुद्ध (Gautam Buddh Nagar) नगर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं. इसका जीता जागता उदाहरण ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन (Greater Noida News) में देखने को मिला, जहां एक पत्रकार के साथ असलहे के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

tv-journalist-looted-in-noida-written-on-social-media
नोएडा में पुलिस चौकी से 300 मीटर दूर पत्रकार को लूटा
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 10:13 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली (Delhi News) से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक पत्रकार के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है. पत्रकार से दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने लूटपाट (Loot) की वरदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पिस्टल के बल पर वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए. लूट के शिकार हुए पत्रकार ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से पुलिस को यह जानकारी दी. घटना 19 जून की है.

वहीं पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश करने में लगी हुई है. पत्रकार ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि वह शनिवार रात लगभग 1.00 बजे वह कार में सवार होकर नोएडा एक्सटेंशन से गुजर रहे थे. जैसे ही वह नोएडा की ओर से राइज पुलिस चौकी के 300 मीटर करीब पहुंचे, उनका म्यूजिक सिस्टम बंद हो गया. वह कार रोककर पेन ड्राइव आदि चेक करने लगे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच बदमाश वहां पहुंचे.

नोएडा में पत्रकार से लूट

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: कार सवार महिला से चेन स्नैचिंग की वारदात, वीडियो वायरल

बदमाशों ने कार का गेट खोलने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला. एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी तो वे बाहर निकल आए. इसके बाद बदमाशों ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर लूटपाट शुरू कर दी. इस पूरी घटना की जानकारी पीड़ित पत्रकार ने सोशल मीडिया पर बताई है.

ये भी पढ़ें : ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने के नाम पर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं, डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने कहा कि पीड़ित पत्रकार की ओर से लिखित कोई तहरीर अभी तक नहीं दी गई है. सोशल मीडिया के माध्यम से लूट की घटना की जानकारी हुई है. कई टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली (Delhi News) से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक पत्रकार के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है. पत्रकार से दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने लूटपाट (Loot) की वरदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने पिस्टल के बल पर वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए. लूट के शिकार हुए पत्रकार ने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से पुलिस को यह जानकारी दी. घटना 19 जून की है.

वहीं पुलिस ने मामला संज्ञान में आने के बाद टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश करने में लगी हुई है. पत्रकार ने फेसबुक पर पोस्ट किया है कि वह शनिवार रात लगभग 1.00 बजे वह कार में सवार होकर नोएडा एक्सटेंशन से गुजर रहे थे. जैसे ही वह नोएडा की ओर से राइज पुलिस चौकी के 300 मीटर करीब पहुंचे, उनका म्यूजिक सिस्टम बंद हो गया. वह कार रोककर पेन ड्राइव आदि चेक करने लगे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार पांच बदमाश वहां पहुंचे.

नोएडा में पत्रकार से लूट

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: कार सवार महिला से चेन स्नैचिंग की वारदात, वीडियो वायरल

बदमाशों ने कार का गेट खोलने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला. एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी तो वे बाहर निकल आए. इसके बाद बदमाशों ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर लूटपाट शुरू कर दी. इस पूरी घटना की जानकारी पीड़ित पत्रकार ने सोशल मीडिया पर बताई है.

ये भी पढ़ें : ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने के नाम पर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

वहीं, डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने कहा कि पीड़ित पत्रकार की ओर से लिखित कोई तहरीर अभी तक नहीं दी गई है. सोशल मीडिया के माध्यम से लूट की घटना की जानकारी हुई है. कई टीमें बनाकर दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Last Updated : Jul 16, 2021, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.