नई दिल्ली/नोएडा: 19 सितंबर यानी आज एमवी एक्ट के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में ट्रांसपोर्टर की हड़ताल का असर देखने को मिल रही है. नोएडा में ट्रांसपोर्टर की हड़ताल शुरू हो गई है. वहीं, जगह-जगह बसों और अन्य सवारियों को रोका जा रहा है. नोएडा के थाना फेस 3 के सामने ट्रांसपोर्टर्स ने डीटीसी की बसों को रोकना शुरू कर दिया है. हालांकि, मौके पर पहुंच पुलिस मामले को शांत करा रही है.
नए मोटर वाहन अधिनियम के विरोध में नोएडा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन संयुक्त मोर्चा हड़ताल पर है. इसके विरोध में आज यानी गुरुवार को सड़कों पर व्यवसायिक वाहन नहीं चलेंगे. हालात को देखते हुई कई स्कूलों ने छुट्टी कर दी है. वहीं जहां बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं, वहां स्कूल खुले हुए हैं.
हड़ताल में इन संगठनों ने दिया साथ
इस हड़ताल में कैब एसोसिएशन, बस एसोसिएशन, डंपर एसोसिएशन, क्रेन एसोसिएशन और ऑटो एसोसिएशन ने साथ दिया है. ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि नए एमवी एक्ट में चालान की 10 गुना बढ़ोतरी ने ट्रांसपोर्टरों की कमर तोड़ दी है. मंदी के दौर में बढ़ी हुए जुर्माने की राशि से ट्रांसपोर्ट बंद होने की कगार पर है.