नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 14A स्थित चिल्ला बॉर्डर नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) का धरना प्रदर्शन 28 दिनों से चल रहा है. भानु गुट को कई किसान गुटों ने समर्थन दिया है. वहीं गौतमबुद्ध नगर के ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष के जरिए धरने पर सपोर्ट किया गया.
इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में कई अन्य किसान गुट भानु गुट का समर्थन कर सकते हैं. वहीं कई जिलों के किसान दर्जनों की संख्या में आए और भानु गुट का समर्थन किया. वहीं भानु गुट के लोगों का कहना है कि हम अपनी लड़ाई आगे और मजबूती से लड़ेंगे, जिसमें और किसानों के आने की बात कही जा रही है.
ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष का क्या है कहना
चिल्ला बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन भानु गुट को समर्थन करने गौतमबुद्ध नगर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश गुर्जर अपने कई समर्थकों के साथ आये. जहां ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि हर स्तर पर किसानों के हक की लड़ाई हम लड़ेंगे और भानु गुट के साथ पूरी तरीके से खड़े रहेंगे. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती और सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम चिल्ला बॉर्डर पर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.
ये भी पढे़:-चिल्ला बॉर्डर: भानु गुट का धरना 27वें दिन भी जारी, आज होगा किसान संवाद
आने वाले समय में जो दिल्ली जाने की रैली निकाली जाएगी, उसमें पूरी तरीके से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भानु गुट के साथ खड़ा रहेगा. चौधरी ओम प्रकाश ने कहा कि यह हमें मालूम है कि सरकार बिल वापस नहीं लेगी पर हम अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे और सरकार को बिल में संशोधन करना ही पड़ेगा.