दिल्ली/नोएडा : ऑनलाइन चालान होने के बाद अक्सर लोगों को भुगतान करने के लिए यहां-वहां भटकना पड़ता था, अब लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए नोएडा में ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से E चालान केंद्र (E Challan Center in Noida) की शुरुआत की गई है. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार नागरिकों व वाहन चालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ई-चालान के शीघ्र निस्तारण के लिए सेक्टर- 37 नोएडा एनएमआरसी परिसर में डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने E चालान केंद्र का उद्घाटन किया गया.
ये भी पढ़ें :- नोएडा में ट्रैफिक चालान भरना हुआ आसान, जानिए कैसे
डीसीपी ट्रैफिक ने किया केंद्र का उद्घाटन : ई-चालान के साथ-साथ चालान भुगतवाने वाले और एनएमआरसी परिसर में आने वाले व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में स्टीकर एवं पीए सिस्टम के माध्यम से भी जागरूक किया जायेगा. गौतम बुद्धनगर पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर काम किया जा रहा है, जिसमें यातायात नियमों का पालन न करने पर सड़क दुर्घटनाओं और यातायात संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. डीसीपी ट्रैफिक की ओर से यातायात पुलिस को वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. कमिश्नरेट में अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाहन चालकों पर सतर्कता पूर्वक दृष्टि रखते हुए ई-चालान की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसे और e-चालान केंद्र खोलने की है योजना : इसी के अनुपालन के क्रम में सेक्टर- 37 नोएडा स्थित एनएमआरसी परिसर में ई-चालान केंद्र को शुरू किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य जिन वाहन चालकों का ई-चालान हो गया है या लंबित E चालान हैं उनको चालान भरने में कोई समस्या न हो, उसी को नजर में रखते हुए इसे खोला गया है, क्योंकि बहुत से ऐसे नागरिक हैं जो सेक्टर 14 ए तक आने में असमर्थता या कठिनाई महसूस करते हैं. इसके अतिरिक्त भविष्य में इस प्रकार के e-चालान केंद्र और भी स्थापित करने की योजना है. इसके साथ ही ई-चालान केंद्र की ओर से आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए पीए सिस्टम के माध्यम से व अन्य माध्यमों से भी सतर्क किया जायेगा. साथ ही विभिन्न टोल प्लाजा पर भी टोल प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर यातायात जागरूकता कैंप लगाकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.
ट्रैफिक को लेकर पुलिस चला रही जागरूकता अभियान : डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिस जनता में यातायात जागरूकता लाने के लिए विभिन्न विद्यालयों, कॉलेज, सोसाइटियों, सेक्टरों व मुख्य चौराहों पर नागरिकों को जागरूक करने का कार्य कर रही है. इस कार्यक्रम के दौरान एसीपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष, ट्रैफिक इंस्पेक्टर रामसिंह, रोड सेफ्टी प्रभारी TSI राकेश, TSI योगेंद्र व अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें :-ओवर स्पीड गाड़ियों पर स्पीड गन से रखी जा रही है नजर