ETV Bharat / city

ट्रैफिक जाम ने किरकिरा किया क्रिसमस का मजा, मिनटों का सफर हुआ घंटों में तय

आज नोएडा सेक्टर 16 ए से लेकर सेक्टर-18 तक सड़क पर बुरा जाम देखने को मिला. लोगों को 5 मिनट का रास्ता तय करने में घंटों का समय लग गया. इस मौके पर ट्रैफिक विभाग भी नदारत दिखा.

traffic jam destroyed the fun of christmas in Noida
क्रिसमस का मजा जाम ने किया फिका
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 8:10 PM IST

नई दिल्ली\नोएडा: आज बच्चों का क्रिसमस डे हॉलिडे रहता है तो लोग घरों से इसका जश्न मनाने निकले. लेकिन इस मौज-मस्ती से पहले ही रोड़ा नोएडा की सड़क ने डाल दिया. दरअसल यहां नोएडा सेक्टर 16-ए फिल्म सिटी से लेकर सेक्टर 18 तक बुरा जाम लगा हुआ है जिसके चलते गाड़ियां सड़क पर रेंगती हुई नजर आ रही है. 5 मिनट का रास्ता लोगों को घंटो में तय करना पड़ रहा है. वही मौके पर ट्रैफिक विभाग भी नदारत दिखा.

नोएडा में लगे जाम ने खराब किया क्रिसमस

आखिर इस जाम की क्या है वजह
जाम लगने के पीछे की वजह DLF और GIP मॉल में पार्किंग में खड़ी होने वाली गाड़ियां को गलत तरीके से सड़कों पर चलना है. वहीं ट्रैफिक विभाग ने कोई कर्मचारी या अधिकारी को ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने और डाइवर्ट करने के लिए मौके पर किसी को तैनात नहीं किया था. जिसके चलते लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.

किस पर पड़ा जाम का बुरा असर
नोएडा फ़िल्म सिटी से लेकर सेक्टर-18 और जीआईपी मॉल से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक लगने वाले जाम से सबसे ज्यादा परेशान वहां से गुजरने वाली एंबुलेंस और जरूरी कामों से निकलने वाले लोग हुए.

नई दिल्ली\नोएडा: आज बच्चों का क्रिसमस डे हॉलिडे रहता है तो लोग घरों से इसका जश्न मनाने निकले. लेकिन इस मौज-मस्ती से पहले ही रोड़ा नोएडा की सड़क ने डाल दिया. दरअसल यहां नोएडा सेक्टर 16-ए फिल्म सिटी से लेकर सेक्टर 18 तक बुरा जाम लगा हुआ है जिसके चलते गाड़ियां सड़क पर रेंगती हुई नजर आ रही है. 5 मिनट का रास्ता लोगों को घंटो में तय करना पड़ रहा है. वही मौके पर ट्रैफिक विभाग भी नदारत दिखा.

नोएडा में लगे जाम ने खराब किया क्रिसमस

आखिर इस जाम की क्या है वजह
जाम लगने के पीछे की वजह DLF और GIP मॉल में पार्किंग में खड़ी होने वाली गाड़ियां को गलत तरीके से सड़कों पर चलना है. वहीं ट्रैफिक विभाग ने कोई कर्मचारी या अधिकारी को ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने और डाइवर्ट करने के लिए मौके पर किसी को तैनात नहीं किया था. जिसके चलते लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.

किस पर पड़ा जाम का बुरा असर
नोएडा फ़िल्म सिटी से लेकर सेक्टर-18 और जीआईपी मॉल से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक लगने वाले जाम से सबसे ज्यादा परेशान वहां से गुजरने वाली एंबुलेंस और जरूरी कामों से निकलने वाले लोग हुए.

Intro:नोएडा: आज क्रिसमस डे होने के चलते छुट्टी पड़ी है और लोग घरों से बच्चों के साथ घूमने और क्रिसमस मनाने निकल पड़े हैं। लोगों की मौज मस्ती से पहले ही खलल नोएडा आने पर पड़ गया है।लोगो की मौज मस्ती में खलल मस्ती से पहले जाम का सामना करना पड़ रहा है। यह जाम नोएडा सेक्टर 16ए फिल्म सिटी से लेकर सेक्टर 18 तक भीषण लगा हुआ है। जिसमे गाड़ियां रेंग कर चल रही है। 5 मिनट का रास्ता लोगों को घंटो में तय करना पड़ रहा है। वही मौके से ट्रैफिक विभाग भी नदारत दिखा।
Body: क्यों लगा जाम---
आज की शाम क्रिसमस डे और छुट्टी मनाने वालों के लिए उस समय एक समस्या बनकर सामने आ गया, जब वो अपने घर से निकलकर परिवार के साथ मौज मस्ती करने मार्केट और मॉल में जाने के निकले। खासतौर से दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जाने वालों के लिए । जिन्होंने नोएडा के सेक्टर 16ए फिल्म सिटी से लेकर डीएलएफ मॉल और जीआरटी माल तक का रास्ता चुना।
5 मिनट का रास्ता लोगों ने घंटों में तय किया। जाम लगने के पीछे कारण यह भी रहा कि दोनों माल में पार्किंग में खड़ी होने वाली गाड़ियां गलत तरीके से सड़कों पर चली । वही ट्रैफिक विभाग द्वारा कोई कर्मचारी या अधिकारी ट्राफिक को सुचारू रूप से चलाने और डाइवर्ट करने के लिए मौके पर नहीं दिखाई दिया , जिसके चलते लोग जाम का सामना किए ।Conclusion: कौन फ़सा जाम में ----
फ़िल्म सिटी से लेकर 18 तक लगने वाले जाम और जीआईपी मॉल से लेकर महामाया तक लगने वाले जाम में सबसे ज्यादा परेशानी वहां से गुजरने वाली एंबुलेंस और जरूरी कामों से निकलने वाले लोग प्रभावित हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.