ETV Bharat / city

नाेएडाः साली से शादी करने के लिए दाेस्त काे माेटी रकम का लालच दे करवायी पत्नी की हत्या - नाेएडा में पति ने पत्नी की हत्या करवायी

नोएडा में 20 जनवरी को एक महिला की बेरहमी से हत्या (Woman murdered in Noida) कर दी गई थी. इस हत्या के पीछे कौन था और क्यों हुई थी, पुलिस इसकी जांच कर रही थी. आखिरकार पुलिस ने इस मामले में खुलासा कर लिया. हत्या की साजिश महिला के पति ने ही रची थी. पढ़िये विस्तार से एक पति की सनक के कारनामे...

नाेएडाः
नाेएडाः
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 3:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अपनी साली से शादी करने की चाहत ने पति ने दाेस्त काे पैसे का लालच देकर पत्नी की हत्या (Woman murdered in Noida) करवा दी. मामला 20 जनवरी का है. महिला के पति ने ही केस दर्ज करवाया था. थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए महिला के पति और पति के दाेस्त काे गिरफ्तार कर (Husband and his friend arrested for killing wife) लिया. उनके कब्जे से सोने की लाल नंग लगी हुई अंगूठी बरामद हुई है.


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की साजिश पति संदीप ने रची थी. संदीप अलीगढ़ का रहनेवाला है. वर्तमान में नाेएडा के नौरंगाबाद में रहकर कचौड़ी बेचा करता था. संदीप ने अपने दाेस्त शाहू उर्फ रामबीर से पत्नी के चरित्र काे गलत बताते हुए मदद मांगी. शाहू ऑटाे चलाता था. उसे शराब पीने की आदत थी. संदीप ने उसकी इसी कमजाेरी का फायदा उठाया. पैसे का लालच देकर साजिश में शामिल कर लिया. शाहू उर्फ रामबीर बुलंदशहर का रहनेवाला है. वर्तमान वह भी नौरंगाबाद में ही रह रहा है. पुलिस ने दाेनाें काे सेक्टर-94 नोएडा थाना क्षेत्र के सेक्टर-94 गोलचक्कर के पास पुश्ता रोड से गिरफ्तार किया है.

नोएडा में हत्या का आराेपी पति गिरफ्तारय



नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को एक महिला की हत्या कर दी गयी थी. मामले में शाहू उर्फ रामबीर और महिला के पति संदीप काे गिरफ्तार कर लिया गया. शाहू ने बताया कि करीब दाे-तीन वर्ष से ऑटो चला रहा है. उसका दोस्त संदीप महामाया फ्लाईओवर के पास साइकिल पर कचौड़ी बेचता है. 19 जनवरी को संदीप ने शाहू से कहा कि उसकी पत्नी किसी और से प्यार करती है. उसने काफी समझाया पर नहीं मानती है. उससे फोन पर बात करती है. उसको बच्चा भी नहीं हो रहा है. उसकाे दो सालियां भी हैं. यदि पत्नी रास्ते से हट जाये तो वह अपनी छोटी साली से शादी कर लेगा.

इसे भी पढ़ेंः नाेएडा में सरगना व हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाश गिरफ्तार

संदीप ने सोनी को रास्ते के हटाने के लिये 70 हजार रुपये देने का लालच दिया. शाहू ने बताया कि उसे शराब पीने की आदत है. संदीप ने जो पैसे दिये थे उससे शराब खरीदी और पीकर कमरे में सो गया. सुबह जब महामाया फ्लाई ओवर के पास गया तो वहां संदीप कचौड़ी बेच रहा था. तब संदीप ने फिर कहा कि पत्नी का काम तमाम कर दो. उसने मना कर दिया तो संदीप ने डेढ़ लाख रुपये देने का लालच दिया. तीन हजार रुपये दिये और कहा कि आज ही ये काम कर दो.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा पुलिस ने किया लूट गैंग का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

पत्नी घर में अकेली है. इसके बाद शाहू पैदल चलकर नौरंगाबाद आया. शराब के ठेके पर जाकर पहले शराब पी फिर पैदल संदीप के कमरे पर पहुंचा. संदीप की पत्नी सोनी कमरे में मौजूद थी. उसने कहा कि संदीप ने कुछ सामान दिया है और अन्दर कमरे में घुस गया. फिर उसकी हत्या करने के बाद दरवाजा बंद कर बाहर से कुंडी लगाकर सामने वाली दीवार लांघकर भाग गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: अपनी साली से शादी करने की चाहत ने पति ने दाेस्त काे पैसे का लालच देकर पत्नी की हत्या (Woman murdered in Noida) करवा दी. मामला 20 जनवरी का है. महिला के पति ने ही केस दर्ज करवाया था. थाना सेक्टर-126 नोएडा पुलिस ने हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए महिला के पति और पति के दाेस्त काे गिरफ्तार कर (Husband and his friend arrested for killing wife) लिया. उनके कब्जे से सोने की लाल नंग लगी हुई अंगूठी बरामद हुई है.


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की साजिश पति संदीप ने रची थी. संदीप अलीगढ़ का रहनेवाला है. वर्तमान में नाेएडा के नौरंगाबाद में रहकर कचौड़ी बेचा करता था. संदीप ने अपने दाेस्त शाहू उर्फ रामबीर से पत्नी के चरित्र काे गलत बताते हुए मदद मांगी. शाहू ऑटाे चलाता था. उसे शराब पीने की आदत थी. संदीप ने उसकी इसी कमजाेरी का फायदा उठाया. पैसे का लालच देकर साजिश में शामिल कर लिया. शाहू उर्फ रामबीर बुलंदशहर का रहनेवाला है. वर्तमान वह भी नौरंगाबाद में ही रह रहा है. पुलिस ने दाेनाें काे सेक्टर-94 नोएडा थाना क्षेत्र के सेक्टर-94 गोलचक्कर के पास पुश्ता रोड से गिरफ्तार किया है.

नोएडा में हत्या का आराेपी पति गिरफ्तारय



नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 20 जनवरी को एक महिला की हत्या कर दी गयी थी. मामले में शाहू उर्फ रामबीर और महिला के पति संदीप काे गिरफ्तार कर लिया गया. शाहू ने बताया कि करीब दाे-तीन वर्ष से ऑटो चला रहा है. उसका दोस्त संदीप महामाया फ्लाईओवर के पास साइकिल पर कचौड़ी बेचता है. 19 जनवरी को संदीप ने शाहू से कहा कि उसकी पत्नी किसी और से प्यार करती है. उसने काफी समझाया पर नहीं मानती है. उससे फोन पर बात करती है. उसको बच्चा भी नहीं हो रहा है. उसकाे दो सालियां भी हैं. यदि पत्नी रास्ते से हट जाये तो वह अपनी छोटी साली से शादी कर लेगा.

इसे भी पढ़ेंः नाेएडा में सरगना व हिस्ट्रीशीटर सहित दो बदमाश गिरफ्तार

संदीप ने सोनी को रास्ते के हटाने के लिये 70 हजार रुपये देने का लालच दिया. शाहू ने बताया कि उसे शराब पीने की आदत है. संदीप ने जो पैसे दिये थे उससे शराब खरीदी और पीकर कमरे में सो गया. सुबह जब महामाया फ्लाई ओवर के पास गया तो वहां संदीप कचौड़ी बेच रहा था. तब संदीप ने फिर कहा कि पत्नी का काम तमाम कर दो. उसने मना कर दिया तो संदीप ने डेढ़ लाख रुपये देने का लालच दिया. तीन हजार रुपये दिये और कहा कि आज ही ये काम कर दो.

इसे भी पढ़ेंः नोएडा पुलिस ने किया लूट गैंग का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार

पत्नी घर में अकेली है. इसके बाद शाहू पैदल चलकर नौरंगाबाद आया. शराब के ठेके पर जाकर पहले शराब पी फिर पैदल संदीप के कमरे पर पहुंचा. संदीप की पत्नी सोनी कमरे में मौजूद थी. उसने कहा कि संदीप ने कुछ सामान दिया है और अन्दर कमरे में घुस गया. फिर उसकी हत्या करने के बाद दरवाजा बंद कर बाहर से कुंडी लगाकर सामने वाली दीवार लांघकर भाग गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.