नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस ने शिवरात्रि मेले में मन्दिर आने वाले भक्तों के गले से चेन उड़ाने के आराेप में तीन महिला को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोने की चेन व एक कैंची बरामद की गयी है. कैंची का प्रयाेग वारदात काे अंजाम देने के लिए किया जाता था.
मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली महिलाओं की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि तीनों महिलाओं से बरामद सामान थाना रबूपुरा पर दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित है. गिरफ्तार तीनों महिला शातिर किस्म की है. इन्हाेंने मेलों एवं धार्मिक स्थलों से इस प्रकार की कई घटनाओं काे अंजाम दिये जाने की बात स्वीकार की है.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने शातिर स्नैचर को किया गिरफ्तार, कई आभूषण बरामद
इसके सम्बन्ध में अन्य थानों व जनपदों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है. उन्होंने बताया कि बरामदगी में घटना से सम्बन्धित शिवमन्दिर पर जल चढ़ाने के लिये लाइन में लगी महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी की गयी थी. दो चेन व चोरी करने में प्रयुक्त एक स्टील की कैची बरामद की गयी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप