नई दिल्ली/नोएडा: गैर प्रांत से भारी मात्रा में गांजा लाकर एनसीआर में सप्लाई करने का कारोबार करने वाले तीन शातिर गांजा तस्करों को नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन स्थित विप्रो चौराहे के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर की गई.
साढ़े छह लाख रुपये का गांजा बरामद
गांजा तस्कर के पास से 43 किलो 500 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 6 लाख 52 हजार रुपये है. चेकिंग के दौरान विप्रो चैराहा सैक्टर 3 से अभियुक्त इमरान, सचिन कुमार और सतीश को गिरफ्तार किया गया. आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं. अभियुक्त सचिन और सतीश पहले भी थाना सेक्टर 20 से अवैध गांजा तस्करी के आरोप में जेल जा चुके हैं.
पुलिस का बयान
आरोपियो के संबंध में थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह ने बताया कि तीनों ही आरोपी शातिर अपराधी हैं. इनके द्वारा बाहर से गांजा लाकर एनसीआर में छोटे सप्लायरों को बेचने का काम किया जाता है. यह गांजा उड़ीसा से छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ से नोएडा, दिल्ली एनसीआर में सप्लाई किया जाता है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.