नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 पहुंच गई है. जिला में प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण नहीं रुक रहा है. लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या स्वास्थ विभाग के लिए भी परेशानी का सबब बनी हुई है.
किस सेक्टर के हैं मामले
जिला में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिला में कोरोना मरीजों की संख्या 100 पहुंच गई है. कोरोना की चपेट में आई तीनों मरीज महिलाएं हैं। इनमें चेरी काउंटी सोसायटी की 33 वर्षीय महिला, सेक्टर 55 की 61 वर्षीय महिला और सेक्टर 34 में 52 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. तीनों सेक्टरों को 3 मई तक के लिए सील कर दिया गया है.