नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में ठगी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तीनों ने मिलकर एक शख्स को बीस लाख रुपए की जगह कागज के बंडल बैग में रखकर दे दिया था. पता चला है कि यह गैंग पहले भी कई लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपियों के कब्जे से बीस लाख रुपए कैश और एक कार बरामद की गई है.
बिसरख पुलिस ने कमीशन का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों हर्षद उर्फ महेश पुत्र बीका भाई , पवन कुमार पुत्र ओमप्रकाश और अरविन्द कुमार पुत्र तुलसी राम को चेरी काउन्टी सोसाइटी के सामने से गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के कब्जे से 25 लाख 50 हजार रुपए नकद व फोर्ड ईको स्पोर्ट्स कार बरामद की गई है. इस गैंग के अन्य बदमाशों की भी तलाश जारी है.
![Three gangsters of gang cheated by giving bundles of paper in exchange for money arrested cash and car worth lakhs recovered](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-thag-arest-vis-dl10007_08042022214112_0804f_1649434272_325.jpg)
सेंट्रल जोन के एडिशनल डीसीपी इलामारन जी. ने बताया कि 1 अप्रैल को थाना बिसरख में पीड़ित रोहित कुमार पुत्र शिव कुमार ने धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने 10 प्रतिशत कमीशन का लालच देखकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
![Three gangsters of gang cheated by giving bundles of paper in exchange for money arrested cash and car worth lakhs recovered](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-thag-arest-vis-dl10007_08042022214112_0804f_1649434272_28.jpg)
यह गैंग बड़ी नोट के बदले छोटी नोटों का बंडल देता था. जिसमें ऊपर तो कुछ असली नोट होते थे, लेकिन अंदर कागज होता था. इस तरह ये गैंग लोगों को ठगता था.
![Three gangsters of gang cheated by giving bundles of paper in exchange for money arrested cash and car worth lakhs recovered](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-thag-arest-vis-dl10007_08042022214112_0804f_1649434272_737.jpg)
इसे भी पढ़ें : नौकरी के नाम पर जालसाजी करने के आरोप में महिला सहित मास्टरमाइंड गिरफ्तार
![Three gangsters of gang cheated by giving bundles of paper in exchange for money arrested cash and car worth lakhs recovered](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-thag-arest-vis-dl10007_08042022214112_0804f_1649434272_505.jpg)
पता चला है कि इस गैंग ने पहले भी कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.