ग्रेटर नोएडा. बिसरख थाना पुलिस ने 3 ऐसे शातिर लुटेरों और चोरों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने थाना क्षेत्र के गौर सिटी 2 के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 बुलेट बाइक सहित कुल 18 गाड़ियां बरामद की हैं, जो इन लोगों ने ऑन डिमांड चोरी की थी और उन्हें बेचने का काम करने वाले थे. साथ ही इनके पास से असलहे भी बरामद हुए हैं. पुलिस इनके कुछ साथियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं. पकड़े गए आरोपी एनसीआर क्षेत्र में अब तक वाहन चोरी की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने गौर सिटी-2 के पास चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान एक गाड़ी पर 3 लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस ने रोककर पूछताछ की और गाड़ी के संबंध में जानकारी मांगी तो उनकी ओर से उचित जानकारी नहीं दी गई. साथ ही जब पुलिस ने तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर से 2 अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और एक छुरा बरामद हुआ.
पढ़ें: दिल्ली: कृष्णा नगर में फ्लैट देखने गए 2 दोस्तों की बिल्डिंग से गिरकर मौत, जांच जारी
तीनों आरोपियों में एक आरोपी का नाम अंकित (पुत्रृ-सुंदर सिंह, निवासी-हाथरस, सौरव (पुत्र-राजकुमार, निवासी-गाजियाबाद) और अभिषेक (पुत्र-महावीर सिंह, निवासी-फिरोजाबाद) है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 18 गाड़ियां बरामद की है. इसमें एक स्विफ्ट कार, एक सेंट्रो कार और 16 बाइक बरामद की है. इसमें 9 बुलेट बाइक है.
पढ़ें: हौज खास में नॉर्थ-ईस्ट गर्ल्स के साथ छेड़छाड़, महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि सभी आरोपी एनसीआर क्षेत्र में चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. इनसे बरामद की गई गाड़ियों में स्विफ्ट कार के संबंध में दिल्ली के रूपनगर थाने में मुकदमा दर्ज है. वहीं, अन्य गाड़ियों के संबंध में गाजियाबाद के इंदिरापुरम, दिल्ली के मॉडल टाउन क्राइम ब्रांच, दिल्ली के शकरपुर क्राइम ब्रांच, दिल्ली के आदर्श नगर और नोएडा के थाना सेक्टर 58 सहित तमाम थानों में मुकदमा दर्ज है. आरोपियों को गिरफ्तार करने और गाड़ियों को बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा.