नोएडा: वैश्विक महामारी कोरोना और लॉकडाउन के दौरान भी देखा जाए तो धोखाधड़ी और जालसाजी करने वालों की कोई कमी नहीं है, जिसको जैसे मौका लग रहा है. वह वहीं से पैसा कमाने की कोशिश करने में लगा हुआ है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 में आया जिसमें 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं.
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा जनता के भोले भाले व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर रुपयों की ठगी करने वाले 3 वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से धोखाधड़ी के 1,12,500 रुपये व 11 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के बरामद हुए हैं.
पढ़ें: नोएडा: स्कूटी की डिग्गी तोड़कर मोबाइल चुराने वाला चोर गिरफ्तार
पीड़ित मोहम्मद जसीम पुत्र मोहम्मद जहीर निवासी बिल्डिंग c - 67 के सामने जे जे कॉलोनी सेक्टर 9 नोएडा की लिखित तहरीर पर धारा 420 आईपीसी पंजीकृत कराया. पुलिस ने घटनास्थल बैंक ऑफ इंडिया के पास सेक्टर 9 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से धोखाधड़ी के 112500 रुपए नगद व 11 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के बरामद किए गए ।
मनी ट्रांजैक्शन के नाम पर धोखाधड़ी कर कम पैसे देकर ज्यादा पैसे ट्रांसफर कराने वाले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में तरुण अरोड़ा पुत्र दर्शन लाल निवासी मकान नंबर 1861 गली नंबर 6 अशोक नगर थाना सिटी करनाल हरियाणा, बलकार पुत्र ओम प्रकाश निवासी मकान नंबर 261 गौशाला रोड जनकपुरी थाना सिटी करनाल हरियाणा और सन्नी पुत्र चरणजीत निवासी मकान नंबर 18 21 गली नंबर 6 मेरठ रोड मारुति सुजुकी के पास सेक्टर 14 पार्ट 2 अशोक नगर थाना सिटी करनाल हरियाणा है. गिरफ्तार सभी आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी अन्य थानों से की जा रही हैं.