ETV Bharat / city

नोएडा जिला अस्पताल में खड़ी तीन एम्बुलेंस हो रहीं कबाड़

author img

By

Published : May 8, 2021, 8:36 PM IST

कोरोना महामारी में लोगों को एम्बुलेंस और ऑक्सीजन के लिए सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को एम्बुलेंस से ले जाने के लिए मुंह मांगे दाम देने पड़ रहे हैं, लेकिन नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में तीन एम्बुलेंस खड़ी हुई हैं, जो कबाड़ की स्थिति में पहुंच गयी हैं.

नोएडा: जिला अस्पताल में खड़ी हैं तीन एम्बुलेंस
नोएडा: जिला अस्पताल में खड़ी हैं तीन एम्बुलेंस

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना महामारी में लोगों को एम्बुलेंस और ऑक्सीजन के लिए सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को एम्बुलेंस से ले जाने के लिए मुंह मांगे दाम देने पड़ रहे हैं, लेकिन नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में तीन एम्बुलेंस खड़ी हुई हैं, जो कबाड़ की स्थिति में पहुंच गयी हैं.

ये भी पढ़ें- सुनिश्चित हो हर दिन कम से कम 700 टन ऑक्सीजन की सप्लाईः मनीष सिसोदिया

कबाड़ बनीं तीन एंबुलेंस

इन एम्बुलेंस के बारे में बताया जा रहा है कि इनमें से दो गाड़ियों की फिटनेस नहीं है और तीसरी गाड़ी नोएडा प्राधिकरण द्वारा दी गई थी, जिसे वापस करने के लिए पत्राचार किया गया, लेकिन प्राधिकरण उसे वापस नहीं ले गया. इन गाड़ियों की सही देखरेख नहीं होने के कारण ये कबाड़ में बदल गई हैं.

स्वास्थ्य विभाग अगर तीनों एम्बुलेंस को सड़कों पर चलाता तो उससे काफी लोगों की मदद हो जाती, लेकिन इन एंबुलेंस को देखने वाला कोई नहीं है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, ऑक्सीजन सिलेंडर रहित एंबुलेंस नोएडा प्राधिकरण द्वारा जिला अस्पताल को दी गई थी. जो कुछ दिनों तक जिला अस्पताल में चली और फिर चालक के अभाव में खड़ी कर दी गई. जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा नोएडा प्राधिकरण से पत्राचार करके एम्बुलेंस वापस लेने की बात कही गई. परंतु आज तक प्राधिकरण एंबुलेंस को वापस नहीं ले गया. वहीं दो अन्य एम्बुलेंस हर मौसम झेलते-झेलते कबाड़ जैसी बन गई हैं. न ही उन्हें सही कराया गया और न ही शासन को वापस भेजा गया, जिसके चलते वह आज किसी भी मरीज की मदद करने की हालत में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- सावधान: अस्पतालों में बेड दिलवाने के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार


इन एम्बुलेंस के बारे में बोलने से बचते हैं अधिकारी

तीनों एम्बुलेंस को कबाड़ हाल में पहुंचने के संबंध में जब जिला अस्पताल के सूत्रों से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि दो एम्बुलेंस सरकारी हैं और एक एम्बुलेंस नोएडा प्राधिकरण द्वारा जिला अस्पताल को दी गई थी. तीनों ही गाड़ियां चलती हुई हाल में खड़ी की गई थीं, लेकिन दोनों एम्बुलेंस की फिटनेस किसी के द्वारा नहीं कराई गई और न ही इसको शासन को वापस किया गया. वहीं नोएडा प्राधिकरण द्वारा दी गई एम्बुलेंस के लिए चालक का न होना और तेल की सप्लाई रुक जाने से चलते उसे खड़ा करना पड़ा. बताया जा रहा कि इस संबंध में जानकारी सभी अधिकारियों को है पर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है.

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना महामारी में लोगों को एम्बुलेंस और ऑक्सीजन के लिए सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को एम्बुलेंस से ले जाने के लिए मुंह मांगे दाम देने पड़ रहे हैं, लेकिन नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में तीन एम्बुलेंस खड़ी हुई हैं, जो कबाड़ की स्थिति में पहुंच गयी हैं.

ये भी पढ़ें- सुनिश्चित हो हर दिन कम से कम 700 टन ऑक्सीजन की सप्लाईः मनीष सिसोदिया

कबाड़ बनीं तीन एंबुलेंस

इन एम्बुलेंस के बारे में बताया जा रहा है कि इनमें से दो गाड़ियों की फिटनेस नहीं है और तीसरी गाड़ी नोएडा प्राधिकरण द्वारा दी गई थी, जिसे वापस करने के लिए पत्राचार किया गया, लेकिन प्राधिकरण उसे वापस नहीं ले गया. इन गाड़ियों की सही देखरेख नहीं होने के कारण ये कबाड़ में बदल गई हैं.

स्वास्थ्य विभाग अगर तीनों एम्बुलेंस को सड़कों पर चलाता तो उससे काफी लोगों की मदद हो जाती, लेकिन इन एंबुलेंस को देखने वाला कोई नहीं है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, ऑक्सीजन सिलेंडर रहित एंबुलेंस नोएडा प्राधिकरण द्वारा जिला अस्पताल को दी गई थी. जो कुछ दिनों तक जिला अस्पताल में चली और फिर चालक के अभाव में खड़ी कर दी गई. जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा नोएडा प्राधिकरण से पत्राचार करके एम्बुलेंस वापस लेने की बात कही गई. परंतु आज तक प्राधिकरण एंबुलेंस को वापस नहीं ले गया. वहीं दो अन्य एम्बुलेंस हर मौसम झेलते-झेलते कबाड़ जैसी बन गई हैं. न ही उन्हें सही कराया गया और न ही शासन को वापस भेजा गया, जिसके चलते वह आज किसी भी मरीज की मदद करने की हालत में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- सावधान: अस्पतालों में बेड दिलवाने के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार


इन एम्बुलेंस के बारे में बोलने से बचते हैं अधिकारी

तीनों एम्बुलेंस को कबाड़ हाल में पहुंचने के संबंध में जब जिला अस्पताल के सूत्रों से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि दो एम्बुलेंस सरकारी हैं और एक एम्बुलेंस नोएडा प्राधिकरण द्वारा जिला अस्पताल को दी गई थी. तीनों ही गाड़ियां चलती हुई हाल में खड़ी की गई थीं, लेकिन दोनों एम्बुलेंस की फिटनेस किसी के द्वारा नहीं कराई गई और न ही इसको शासन को वापस किया गया. वहीं नोएडा प्राधिकरण द्वारा दी गई एम्बुलेंस के लिए चालक का न होना और तेल की सप्लाई रुक जाने से चलते उसे खड़ा करना पड़ा. बताया जा रहा कि इस संबंध में जानकारी सभी अधिकारियों को है पर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.