नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस (Noida Sector 58 Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लोन देने वाली कंपनी के नाम पर फर्जी कॉल करके लोगों से ठगी करने वाले दिल्ली के एक कॉल सेंटर पर छापेमारी कर भंडाफोड़ किया है. पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- Azadpur Metro Station: लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और पर्स बरामद
लोन देने वाली कंपनी के नाम पर करते थे ठगी
लोगों को लोन देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले दो आरोपियों को नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. इस मामले में Rahino Finance pvt Ltd द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था. ये कंपनी आरबीआई से मान्यता प्राप्त है और लोन देने व वसूलने का काम करती है. कंपनी का आरोप है कि कुछ लोग ग्राहकों को कंपनी का नाम लेकर लोन देने के नाम पर ठगी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उत्तम नगर दिल्ली में छापा मारकर कॉलसेंटर का भंडाफोड़ किया.
ये भी पढ़ें- टिकैत के जन्मदिन पर BKU ने शुरू की मुहिम, भाजपा और संघ नेताओं के गांव में आने पर पूछेंगे 10 सवाल
लोन वसूलने के नाम पर अकाउंट मे मंगाते थे पैसा
इस मामले में एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि वो कॉलसेंटर के मालिक प्रदीप और सोनू द्वारा दिए गए डेटा में से हम फाइनेंस कंपनी की ओर से ग्राहकों को कॉल करते थे और उनसे लोन का भुगतान अपने गूगल पे और अकॉउंट में करवा लेते थे. यह काम बीते सात महीने से किया जा रहा था. आरोपी राहुल ने बताया कि वो बीसीए सेकंड ईयर चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी का छात्र है औऱ सोनू से उसकी मुलाकात गुरुग्राम में हुई थी. वो दोनों एसबीआई में रिकवरी का काम करते थे. सोनू ने उनको बताया था कि Rahino Finance pvt Ltd प्रदीप की है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार के न्यायालय भेज दिया और बाकी फरार आरोपियों के तलाश में जुट गई है.