नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: OPPO कंपनी में काम करने वाले हजारों मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन पर बंधक बनाकर काम कराए जाने का आरोप लगाया है. मजदूरों का कहना है कि कंपनी उनसे 24 घंटे काम लेती है. इस दौरान उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जाता.
बंधक बनाकर रखने का आरोप
ग्रेटर नोएडा में स्थित OPPO कंपनी में काम करने वाले लोगों का कहना है कि 24 घंटे काम करवाने के दौरान ना ही उन्हें खाने के लिए कुछ दिया जाता है और ना ही उन्हें समय से उनकी सैलरी मिल रही है. मजदूरों का आरोप है कि त्यौहार पर घर जाने की छुट्टी नहीं मिल रही है. इसी के विरोध में आज मजदूरों ने हंगामा खड़ा कर दिया और कंपनी प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया और कंपनी प्रबंधन ने उनकी मांगें मान ली.