नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में पुलिस लगातार चोरों और बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें पकड़ने का काम कर रही है. लेकिन अपराध करने वाले पुलिस से कई कदम आगे चल रहे हैं.
आए दिन लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र से आया है. सेक्टर-121 में चोर एक फ्लैट का ताला तोड़कर ज्वेलरी, नगदी सहित लाखों का सामान उड़ा ले गए. ये पूरी वारदात उस फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है.
थाना फेस थर्ड क्षेत्र के सेक्टर-121 स्थित गढ़ी चौखंडी के पास साईं होम बिल्डर के एक फ्लैट को चोरों ने दिन में निशाना बनाया और घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए. चोरो ने घर के अंदर रखे सारे सामान को इत्मीनान से चेक किया. चोरी को अंजाम देकर आसानी से चले गए.
ये पूरी वारदात उस फ्लैट के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. चोरों ने एक कैमरे को देखा और उसका तार निकाल दिया. वहीं जिन कैमरों को नहीं देख पाए. उन कैमरों में सारी वारदात साफ नजर आ रही है. पीड़ित ने इस संबंध में थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने की बात कह रही है.
फ्लैट में हुई चोरी के संबंध में उस फ्लैट की मालकिन सरिता का कहना है कि वो लोग किसी काम से बरेली गए हुए थे. घर पर ताला बंद था. चोरी की जानकारी उनके घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे उनके मोबाइल से कनेक्ट थे.
जिसे उन्होंने वहां पर देखा जिसमें चोरी की शक होने पर पड़ोसी को इसकी जानकारी दी. जब पड़ोसी ने आकर फ्लैट में देखा तो चोरी की वारदात हो चुकी थी. घर वापस आने के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.