नई दिल्ली/नोएडा: थाना फेज-2 क्षेत्र में पुलिस कमिश्नर कार्यालय से महज चंद कदमों की दूरी पर चोर पानी सप्लाई करने वाला कैंटर ले उड़े. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना दस मार्च रात की है. प्लांट मालिक को जैसे ही वारदात का पता चला उसने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस अब तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है.
तीसरी आंख में कैद हुई चोरी की वारदात
बदमाश पहले गेझा गांव स्थित बिसलेरी कंपनी के प्लांट के पास खड़े कैंटर के पास कार से पहुंचे. एक बदमाश कार से उतारा और कैंटर का दरवाजा खोल उस पर सवार हो उसे लेकर चलता बना. हैरानी की बात यह है कि इस बिसलेरी कंपनी के प्लांट से चंद कदमों की दूरी पर ही पुलिस कमिश्नर कार्यालय है.
जीपीएस लोकेशन के बावजूद पुलिस खाली हाथ
प्लांट मालिक नरेंद्र बताते हैं कि फेज-2 पुलिस को चोरी सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस को उन्होंने कैंटर में जीपीएस लगे होने की जानकारी भी दी है. जीपीएस कैंटर की लोकेशन जेवर टोल प्लाजा के पास किसी गांव की दिखा रहा है पर वारदात के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस चोरों को नहीं पकड़ सकी है. इसलिए कैंटर मालिक पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. उधर, डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र का कहना है कि मामला संज्ञान में है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.