नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना का असर जहां हर तरफ देखने को मिला, वहीं नई गाड़ियों की बिक्री पर भी असर पड़ा है. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन में भी काफी कमी आई है. बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस साल राजस्व में भी कमी आई है. नई गाड़ियों की खरीद कम होने से आरटीओ विभाग में पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 17 हजार वाहनों के रजिस्ट्रेशन कम हुए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन रहे, जिनका रजिस्ट्रेशन काफी कम हुआ है.
कोरोना के चलते नई गाड़ियां की सेल हुई कम
नई गाड़ियां बेचने वाले एक शोरूम मैनेजर का कहना है कि कोरोना का असर नई गाड़ियों की सेल पर काफी रहा. और पिछले साल की तुलना में इस साल लोगों ने नई गाड़ियां कम खरीदी है. उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली में खरीदारी बढ़ सकती है. शोरूम के मैनेजर का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते उम्मीद थी कि नवरात्र पर ग्राहक खरीददारी करेंगे. लेकिन इसमें भी कमी देखी गई. अब उम्मीद जताई जा रही है कि दीपावली में गाड़ियों की बिक्री बढ़ सकती है.
नई गाड़ियां न बिकने से आरटीओ विभाग भी प्रभावित
कोरोना वायरस के चलते ग्राहकों ने नई गाड़ियों की खरीद-फरोख्त कम की. जिसका असर गाड़ी बेचने वालों से लेकर आरटीओ विभाग पर भी पड़ा है. पिछले साल की तुलना में इस साल करीब 17 हजार 194 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कम हुए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन के रजिस्ट्रेशन कम हुए है. वहीं पिछले साल की तुलना में सिर्फ अक्टूबर में 20 दिनों का एवरेज देखा जाए तो 1 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर के बीच में पिछले साल की तुलना में इस साल 3 हजार 543 गाड़ियों का कम रजिस्ट्रेशन हुआ है.
राजस्व का हुआ भारी नुकसान
आपको बता दें कि 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच पिछले वर्ष 4 हजार 384 दोपहिया और 1815 चार पहिया गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. वहीं इस वर्ष 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच में 1651 दोपहिया और 1005 चार पहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन हुआ है. पिछले साल की तुलना में 2,733 दोपहिया और 810 चार पहिया वाहनों के 20 दिनों के अंदर कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जिसके चलते आरटीओ विभाग को काफी राजस्व का नुकसान हुआ है.
ऐसा रहा साल 2020
नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के संबंध में एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष मैं 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में 38,145 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए थे. जिसमें 26 हजार 327 गाड़ियां दो पहिया और 11,818 चार पहिया थी. वहीं इस वर्ष 1 अप्रैल से लेकर 30 सितंबर के बीच 20,991 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं. जिसमें 14, 481 दोपहिया और 6 हजार 470 चार पहिया गाड़ियां है. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 11,846 दोपहिया और 5348 चार पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन कम हुए हैं. वही कुल देखा जाए तो 17,194 गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन इस वर्ष अबतक कम हुए हैं.