नई दिल्ली/नोएडा: सीबीएसई 10वीं में नई दिल्ली के ईस्ट कैलाश स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल की 10वीं की छात्रा दिशिका सिंघल ने टॉप किया है. दिशिका ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
दिशिका मूलत: गौतमबुद्ध नगर जिला के जेवर की रहने वाली हैं. दिशिका रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थीं, लेकिन जो पढ़ती थी मन लगाकर पढ़ती थी. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षिकों को दिया है. दिशिका आर्किटेक्ट बनाना चाहती हैं.
मन से करें पढ़ाई
दिशिका ने इंग्लिश में 98, एसएसटी में 98, साइंस में 99, मैथ में 100 व फ्रेंच में 100 अंक हासिल किए हैं. उन्होंने बताया कि वह आर्किटेक्चर में रुचि रखती हैं और भविष्य में वह एक आर्किटेक्ट बनाना चाहती हैं.
दिशिका ने बताया कि वह प्रधानमंत्री मोदी से बहुत प्रेरित हैं और पीएम से मिलना चाहती हैं. दिशिका ने दूसरे छात्रों को मैसेज देते हुए कहा कि जिनता भी पढ़ो मन लगाकर पढ़ो. बेमन से पढ़ाई करने से समय बर्बाद होता है और हम कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता.