ETV Bharat / city

जिस जेपी इंफ्राटेक ने बनाया था यमुना एक्सप्रेस-वे, वो हो चुकी है अब दिवालिया घोषित

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 6:39 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को दिवालिया घोषित किया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एनबीसीसी और सुरक्षा कंपनी को फ्रेश मीटिंग के आदेश दिए हैं.

जेपी इंफ्राटेक हुआ दिवलिया घोषित

नई दिल्ली/नोएडा: सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश जारी करते हुए जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को दिवालिया घोषित किया है. बता दें कि 90 दिनों के अंदर सुरक्षा रियल्टी और एनबीसीसी को रिवाइज प्रपोजल देना होगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एनबीसीसी और सुरक्षा कंपनी को फ्रेश मीटिंग के आदेश दिए हैं.

जेपी इंफ्राटेक हुआ दिवलिया घोषित

जानिए कौन-कौन से प्रोजेक्ट हैं शामिल
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेपी इंफ्राटेक ने एक्सप्रेस वे बनाया है. 5 लैंड यमुना प्राधिकरण ने आवंटित की, एक सेक्टर 128 नोएडा अथॉरिटी ने आवंटित हैं. टप्पल और अलीगढ़ में भी जमीन जेपी को आवंटित है. उन्होंने बताया कि सेक्टर 128 और 132 में जेपी विश टाउन, गौड़ सन्स, अमन - III, बीएस स्टूडियो -2, बुल्वियर्ड कोर्ट, उड़ान, सन्नीवेल वेल्स, मैच्योरिटी अपार्टमेंट्स, तनिष्क स्क्वायर, यमुना विहार, विला एक्सपैनजा प्रोजेक्ट शामिल है.

जेपी बिल्डर के पास ये हैं बड़े प्रोजेक्ट्स
बता दे यमुना अथॉरिटी के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर जेपी बिल्डर के बड़े प्रोजेक्ट्स है. एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 26 और सेक्टर 19 में बड़े प्रोजेक्ट्स है. अमन - III, बीएस स्टूडियो -2, बुल्वियर्ड कोर्ट, उड़ान, सन्नीवेल वेल्स, मैच्योरिटी अपार्टमेंट्स, तनिष्क स्क्वायर, यमुना विहार, विला एक्सपैनजा प्रोजेक्ट शामिल है.

नई दिल्ली/नोएडा: सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश जारी करते हुए जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को दिवालिया घोषित किया है. बता दें कि 90 दिनों के अंदर सुरक्षा रियल्टी और एनबीसीसी को रिवाइज प्रपोजल देना होगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एनबीसीसी और सुरक्षा कंपनी को फ्रेश मीटिंग के आदेश दिए हैं.

जेपी इंफ्राटेक हुआ दिवलिया घोषित

जानिए कौन-कौन से प्रोजेक्ट हैं शामिल
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेपी इंफ्राटेक ने एक्सप्रेस वे बनाया है. 5 लैंड यमुना प्राधिकरण ने आवंटित की, एक सेक्टर 128 नोएडा अथॉरिटी ने आवंटित हैं. टप्पल और अलीगढ़ में भी जमीन जेपी को आवंटित है. उन्होंने बताया कि सेक्टर 128 और 132 में जेपी विश टाउन, गौड़ सन्स, अमन - III, बीएस स्टूडियो -2, बुल्वियर्ड कोर्ट, उड़ान, सन्नीवेल वेल्स, मैच्योरिटी अपार्टमेंट्स, तनिष्क स्क्वायर, यमुना विहार, विला एक्सपैनजा प्रोजेक्ट शामिल है.

जेपी बिल्डर के पास ये हैं बड़े प्रोजेक्ट्स
बता दे यमुना अथॉरिटी के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर जेपी बिल्डर के बड़े प्रोजेक्ट्स है. एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 26 और सेक्टर 19 में बड़े प्रोजेक्ट्स है. अमन - III, बीएस स्टूडियो -2, बुल्वियर्ड कोर्ट, उड़ान, सन्नीवेल वेल्स, मैच्योरिटी अपार्टमेंट्स, तनिष्क स्क्वायर, यमुना विहार, विला एक्सपैनजा प्रोजेक्ट शामिल है.

Intro:सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को दिवालिया घोषित किया गया। 90 दिनों के अंदर पूरी करनी होगी प्रक्रिया। 90 दिनों के अंदर सुरक्षा रीयल्टी और एनबीसीसी को रिवाइज प्रपोजल देना होगा। नहीं मीटिंग में जेपी एसोसिएट की कोई भी कंपनी हिस्सा नहीं ले सकेगी। सुप्रीम कोर्ट ने एनबीसीसी और सुरक्षा कंपनी को फ्रेश मीटिंग के आदेश दिए हैं।


Body:यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेपी इंफ्राटेक ने एक्सप्रेस वे बनाया है। 5 लैंड यमुना प्राधिकरण ने आवंटित की, एक सेक्टर 128 नोएडा अथॉरिटी ने आवंटित हैं। टप्पल और अलीगढ़ में भी जमीन जेपी को आवंटित है। उन्होंने बताया कि सेक्टर 128 और 132 में जेपी विश टाउन, गौड़ सन्स, अमन - III, बीएस स्टूडियो -2, बुल्वियर्ड कोर्ट, उड़ान, सन्नीवेल वेल्स, मैच्योरिटी अपार्टमेंट्स, तनिष्क स्क्वायर, यमुना विहार, विला एक्सपैनजा प्रोजेक्ट शामिल है।


Conclusion:बता दे यमुना अथॉरिटी के अंतर्गत एक्सप्रेस वे पर जेपी बिल्डर के बड़े प्रोजेक्ट्स है। एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 26 और सेक्टर 19 में बड़े प्रोजेक्ट्स है। अमन - III, बीएस स्टूडियो -2, बुल्वियर्ड कोर्ट, उड़ान, सन्नीवेल वेल्स, मैच्योरिटी अपार्टमेंट्स, तनिष्क स्क्वायर, यमुना विहार, विला एक्सपैनजा प्रोजेक्ट शामिल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.