नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में स्टेट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप 2019 में नोएडा के रहने वाले मोहम्मद ज़ैद ने फ्री स्टाईल में गोल्ड जीता है.
पढ़ाई के साथ की प्रैक्टिस
मोहम्मद ज़ैद नोएडा के सेक्टर 56 में रहता है और उसका कहना है कि रोप स्किपिंग गेम में काफी मेहनत की जरूरत होती है. लेकिन खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी पूरा ध्यान देना पड़ता है. मै तीन से चार घंटे की कड़ी मेहनत से रोप स्किपिंग की प्रैक्टिस करता हूं. साथ ही स्कूल में भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देता हूं. अभी मैं अंडर 12 रहा हूं अभी मुझे इसी साल नेशनल और अगले साल इंटरनेशनल भी खेलना है.
स्कूल और परिवार का भरपूर सहयोग मिलता है. वही मेरी कोच पूजा मैडम भी पूरी टीम को तैयार करने के लिए जमकर पसीना बहाती हैं. जिसका नतीजा है ये सफलता मुझे मिली है.
50 स्कूलों ने प्रतियोगिता में लिया भाग
दिल्ली स्टेट की इस प्रतियोगिता में 50 स्कूलों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में बाल भारती पब्लिक स्कूल गंगा राम मार्ग ने सबसे अधिक पदको पर विजय प्राप्त की तथा स्टेट चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया.
12 साल से कम वाले कैटेगरी में प्रथम स्थान बाल भारती गंगा राम स्कूल ने तथा दूसरा स्थान एवरग्रीन पब्लिक स्कूल तथा सचदेवा ग्लोबल स्कूल द्वारका ने प्राप्त किया.
एवरग्रीन पब्लिक स्कूल ने इस प्रतियोगिता में 9 गोल्ड, 6 सिल्वर तथा 28 कांस्य पदक पर जीत हासिल कर परचम लहराया है. चौदह आयु से कम वाली कैटेगरी में प्रथम स्थान बाल भारती गंगा राम स्कूल ने तथा दूसरा स्थान श्री वेंकटेश्वर स्कूल द्वारका प्राप्त किया.
17 साल से कम वाली कैटेगरी में प्रथम स्थान देहरादून पब्लिक स्कूल ने प्राप्त की तथा दूसरा स्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया है. दिल्ली प्रदेश में यह प्रतियोगिता इंडियन रोप स्किप्पिंग फेडरेशन की देख रेख में कराई गई है.