ETV Bharat / city

दिल्ली स्टेट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में मोहम्मद ज़ैद ने जीता गोल्ड - 2018 ऑल इंडिया इंटरनेशन

चौथी क्लास के छात्र ने दिल्ली स्टेट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप फ्री स्टाईल में गोल्ड पदक जीता है. वह दिल्ली में हुई 2018 में ऑल इंडिया इंटरनेशन रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप में सिल्वर जीत चुका है.

चौथी क्लास के छात्र ने जीता गोल्ड मेडल, etv bharat
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 12:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में स्टेट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप 2019 में नोएडा के रहने वाले मोहम्मद ज़ैद ने फ्री स्टाईल में गोल्ड जीता है.

चौथी क्लास के छात्र ने जीता गोल्ड मेडल
ज़ैद एवरग्रीन पब्लिक स्कूल वसुंधरा दिल्ली का चौथी क्लास का छात्र है. इससे पहले भी दिल्ली में हुई 2018 में ऑल इंडिया इंटरनेशन रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप में सिल्वर जीत चुका है.
Student Wins Gold Medal at Delhi State Rope Skipping Championships
चैंपियनशिप में मोहम्मद ज़ैद ने जीता गोल्ड

पढ़ाई के साथ की प्रैक्टिस
मोहम्मद ज़ैद नोएडा के सेक्टर 56 में रहता है और उसका कहना है कि रोप स्किपिंग गेम में काफी मेहनत की जरूरत होती है. लेकिन खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी पूरा ध्यान देना पड़ता है. मै तीन से चार घंटे की कड़ी मेहनत से रोप स्किपिंग की प्रैक्टिस करता हूं. साथ ही स्कूल में भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देता हूं. अभी मैं अंडर 12 रहा हूं अभी मुझे इसी साल नेशनल और अगले साल इंटरनेशनल भी खेलना है.

स्कूल और परिवार का भरपूर सहयोग मिलता है. वही मेरी कोच पूजा मैडम भी पूरी टीम को तैयार करने के लिए जमकर पसीना बहाती हैं. जिसका नतीजा है ये सफलता मुझे मिली है.

50 स्कूलों ने प्रतियोगिता में लिया भाग
दिल्ली स्टेट की इस प्रतियोगिता में 50 स्कूलों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में बाल भारती पब्लिक स्कूल गंगा राम मार्ग ने सबसे अधिक पदको पर विजय प्राप्त की तथा स्टेट चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया.

12 साल से कम वाले कैटेगरी में प्रथम स्थान बाल भारती गंगा राम स्कूल ने तथा दूसरा स्थान एवरग्रीन पब्लिक स्कूल तथा सचदेवा ग्लोबल स्कूल द्वारका ने प्राप्त किया.
एवरग्रीन पब्लिक स्कूल ने इस प्रतियोगिता में 9 गोल्ड, 6 सिल्वर तथा 28 कांस्य पदक पर जीत हासिल कर परचम लहराया है. चौदह आयु से कम वाली कैटेगरी में प्रथम स्थान बाल भारती गंगा राम स्कूल ने तथा दूसरा स्थान श्री वेंकटेश्वर स्कूल द्वारका प्राप्त किया.

17 साल से कम वाली कैटेगरी में प्रथम स्थान देहरादून पब्लिक स्कूल ने प्राप्त की तथा दूसरा स्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया है. दिल्ली प्रदेश में यह प्रतियोगिता इंडियन रोप स्किप्पिंग फेडरेशन की देख रेख में कराई गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में स्टेट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप 2019 में नोएडा के रहने वाले मोहम्मद ज़ैद ने फ्री स्टाईल में गोल्ड जीता है.

चौथी क्लास के छात्र ने जीता गोल्ड मेडल
ज़ैद एवरग्रीन पब्लिक स्कूल वसुंधरा दिल्ली का चौथी क्लास का छात्र है. इससे पहले भी दिल्ली में हुई 2018 में ऑल इंडिया इंटरनेशन रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप में सिल्वर जीत चुका है.
Student Wins Gold Medal at Delhi State Rope Skipping Championships
चैंपियनशिप में मोहम्मद ज़ैद ने जीता गोल्ड

पढ़ाई के साथ की प्रैक्टिस
मोहम्मद ज़ैद नोएडा के सेक्टर 56 में रहता है और उसका कहना है कि रोप स्किपिंग गेम में काफी मेहनत की जरूरत होती है. लेकिन खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी पूरा ध्यान देना पड़ता है. मै तीन से चार घंटे की कड़ी मेहनत से रोप स्किपिंग की प्रैक्टिस करता हूं. साथ ही स्कूल में भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देता हूं. अभी मैं अंडर 12 रहा हूं अभी मुझे इसी साल नेशनल और अगले साल इंटरनेशनल भी खेलना है.

स्कूल और परिवार का भरपूर सहयोग मिलता है. वही मेरी कोच पूजा मैडम भी पूरी टीम को तैयार करने के लिए जमकर पसीना बहाती हैं. जिसका नतीजा है ये सफलता मुझे मिली है.

50 स्कूलों ने प्रतियोगिता में लिया भाग
दिल्ली स्टेट की इस प्रतियोगिता में 50 स्कूलों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में बाल भारती पब्लिक स्कूल गंगा राम मार्ग ने सबसे अधिक पदको पर विजय प्राप्त की तथा स्टेट चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया.

12 साल से कम वाले कैटेगरी में प्रथम स्थान बाल भारती गंगा राम स्कूल ने तथा दूसरा स्थान एवरग्रीन पब्लिक स्कूल तथा सचदेवा ग्लोबल स्कूल द्वारका ने प्राप्त किया.
एवरग्रीन पब्लिक स्कूल ने इस प्रतियोगिता में 9 गोल्ड, 6 सिल्वर तथा 28 कांस्य पदक पर जीत हासिल कर परचम लहराया है. चौदह आयु से कम वाली कैटेगरी में प्रथम स्थान बाल भारती गंगा राम स्कूल ने तथा दूसरा स्थान श्री वेंकटेश्वर स्कूल द्वारका प्राप्त किया.

17 साल से कम वाली कैटेगरी में प्रथम स्थान देहरादून पब्लिक स्कूल ने प्राप्त की तथा दूसरा स्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया है. दिल्ली प्रदेश में यह प्रतियोगिता इंडियन रोप स्किप्पिंग फेडरेशन की देख रेख में कराई गई है.

Intro:नोएडा -- दिल्ली स्टेट रोप स्किपिंग चैंपियनशिप 2019 में नोएडा के रहने वाले मोहमद ज़ैद ने फ्री स्टाईल में गोल्ड जीता है। ज़ैद एवरग्रीन पब्लिक स्कूल वसुंधरा दिल्ली का चौथी क्लास का छात्र है। इससे पहले भी दिल्ली में हुई 2018 में ऑल इंडिया इंटरनेशन रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप में सिल्वर जीत चुका है। दिल्ली स्टेट की इस प्रतियोगिता में 50 स्कूलों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में बाल भारती पब्लिक स्कूल गंगा राम मार्ग ने सबसे अधिक पदको पर विजय प्राप्त की तथा स्टेट चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया। एवरग्रीन पब्लिक स्कूल ने इस प्रतियोगिता में 9 गोल्ड, 6 सिल्वर तथा 28 कांस्य पदक पर जीत हासिल कर परचम लहराया है।



Body:मोहमद ज़ैद नोएडा के सैक्टर 56 में रहता है। और उसका कहना है कि रोप स्किपिंग गेम में काफी मेहनत की जरूरत होती है। लेकिन खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी पूरा ध्यान देना पड़ता है। मै तीन से चार घंटे की कड़ी मेहनत से रोप स्किपिंग कि प्रैक्टिस करता हूँ। साथ-साथ स्कूल मैं भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देता हूँ अभी मैं अंडर 12 रहा हूं अभी मुझे इसी साल नेशनल और अगले साल इंटरनेशनल भी खेलना है स्कूल और परिवार का भरपूर सहयोग मिलता है वही मेरी कोच पूजा मैडम भी पूरी टीम को तैयार करने के लिए जमकर पसीना बहाती हैं। जिसका नतीजा है ये सफलता मुझे मिली है।

बाइट - मोहम्मद जैद (दिल्ली स्टेट रोप स्किपिंग फ्री स्टाईल में गोल्डिलिस्ट)


Conclusion:दिल्ली स्टेट की इस प्रतियोगिता में 50 स्कूलों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में बाल भारती पब्लिक स्कूल गंगा राम मार्ग ने सबसे अधिक पदको पर विजय प्राप्त की तथा स्टेट चैंपियनशिप पर कब्ज़ा कर लिया। 12 साल से कम वाले कैटेगरी में प्रथम स्थान बाल भारती गंगा राम स्कूल ने तथा दूसरा स्थान एवरग्रीन पब्लिक स्कूल तथा सचदेवा ग्लोबल स्कूल द्वारका ने प्राप्त किया। एवरग्रीन पब्लिक स्कूल ने इस प्रतियोगिता में 9 गोल्ड, 6 सिल्वर तथा 28 कांस्य पदक पर जीत हासिल कर परचम लहराया है। चौदह आयु से कम वाली कैटेगरी में प्रथम स्थान बाल भारती गंगा राम स्कूल ने तथा दूसरा स्थान श्री वेंकटेश्वर स्कूल द्वारका प्राप्त किया , 17 साल से कम वाली कैटेगरी में प्रथम स्थान देहरादून पब्लिक स्कूल ने प्राप्त की तथा दूसरा स्थान बाल भारती पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया है। दिल्ली प्रदेश में यह प्रतियोगिता इंडियन रोप स्किप्पिंग फेडरेशन की देख रेख में कराई गयी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.