ETV Bharat / city

नोएडा के खेतान स्कूल में कोरोना विस्फोट, 13 बच्चे और तीन टीचर पॉजिटिव - नाेएडा में काेराेना पॉजिटिव

नोएडा के खेतान स्कूल में 13 बच्चे और तीन टीचर काेराेना पॉजिटिव मिलने की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. अधिकारी स्कूल पहुंचे लेकिन तबतक स्कूल में छुट्टी दे दी गयी थी. स्वास्थ्य विभाग संक्रमिताें

खेतान स्कूल
खेतान स्कूल
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 10:35 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के एक निजी स्कूल में छात्र और शिक्षक सहित 16 काेराेना संक्रमित मिले. बहुत दिनाें के बाद एक साथ एक जगह पर इतनी संख्या में काेराेना संक्रमित मिलने के बाद नाेएडा में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ पांव फूल गये.

मामला नोएडा के सेक्टर 40 स्थित खेतान पब्लिक स्कूल से जुड़ा है. स्कूल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को लेटर जारी कर बताया कि बच्चे और टीचर दोनों संक्रमित पाए गए हैं. खेतान स्कूल में कोरोना विस्फोट के बाद से प्रशासन हरकत में आया. स्वास्थ्य विभाग स्कूल बंद होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अलग-अलग कक्षाओं के 13 बच्चे और तीन टीचर कोरोना संक्रमित हुए हैं. कुल 16 लोग कोरोना संक्रमित मिले. एहतियातन स्कूल प्रबंधन ने स्कूल बंद कर दिया है.

स्कूल द्वारा जारी पत्र.
स्कूल द्वारा जारी पत्र.
नोएडा के खेतान स्कूल में कोरोना विस्फोट

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना 137 नए मामले, संक्रमण दर 2.70 फीसदी

स्कूल में कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना पर मौके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कक्षा 6 व 9 और 12वीं क्लास के बच्चे कोरोना सक्रमित हाेने की सूचना स्कूल ने दी है. पुष्टि और संपर्क ट्रेसिंग के लिए कोई छात्र उपलब्ध नहीं है. इस पर काम कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधकों से जानकारी ली जा रही है कि बच्चे के नाम क्या हैं और कहां के रहने वाले हैं.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के एक निजी स्कूल में छात्र और शिक्षक सहित 16 काेराेना संक्रमित मिले. बहुत दिनाें के बाद एक साथ एक जगह पर इतनी संख्या में काेराेना संक्रमित मिलने के बाद नाेएडा में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ पांव फूल गये.

मामला नोएडा के सेक्टर 40 स्थित खेतान पब्लिक स्कूल से जुड़ा है. स्कूल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को लेटर जारी कर बताया कि बच्चे और टीचर दोनों संक्रमित पाए गए हैं. खेतान स्कूल में कोरोना विस्फोट के बाद से प्रशासन हरकत में आया. स्वास्थ्य विभाग स्कूल बंद होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अलग-अलग कक्षाओं के 13 बच्चे और तीन टीचर कोरोना संक्रमित हुए हैं. कुल 16 लोग कोरोना संक्रमित मिले. एहतियातन स्कूल प्रबंधन ने स्कूल बंद कर दिया है.

स्कूल द्वारा जारी पत्र.
स्कूल द्वारा जारी पत्र.
नोएडा के खेतान स्कूल में कोरोना विस्फोट

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना 137 नए मामले, संक्रमण दर 2.70 फीसदी

स्कूल में कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना पर मौके स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कक्षा 6 व 9 और 12वीं क्लास के बच्चे कोरोना सक्रमित हाेने की सूचना स्कूल ने दी है. पुष्टि और संपर्क ट्रेसिंग के लिए कोई छात्र उपलब्ध नहीं है. इस पर काम कर रहे हैं. स्कूल प्रबंधकों से जानकारी ली जा रही है कि बच्चे के नाम क्या हैं और कहां के रहने वाले हैं.

Last Updated : Apr 11, 2022, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.