नई दिल्ली/नोएडा: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान किया है. सेक्टर 31 रोटरी ब्लड बैंक में एसपी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. पूर्व प्रत्याशी नोएडा सुनील चौधरी ने कहा कोविड 19 महामारी के दौरान अब खून की कमी होने लगी है, ऐसे में कार्यकर्ता ने रक्तदान कर नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया है.
रक्दान कर मनाया जन्मदिन
पूर्व सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने बताया कि पूर्व CM अखिलेश यादव ने जन्मदिन को धूमधाम से नहीं मनाने की बात कही. ऐसे में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता ने रक्तदान कर जन्मदिन मनाया. कोविड-19 महामारी के दौरान देशभर में रक्तदान की कमी है. ऐसे में महामारी के दौरान सपा कार्यकर्ता ने रक्तदान किया है. पूर्व CM ने आवाहन किया था कि उनके जन्मदिन के मौके पर कोई जश्न नहीं किया जाए, ऐसे में कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक ढंग से उनका जन्मदिन मनाते हुए महामारी के दौरान रक्तदान किया है.
'मौजूद सरकार को करें बर्खास्त'
समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि महामारी के दौरान भी मौजूदा सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा रही, स्कूल की फीस में मनमानी बढ़ोतरी और बिज़ली के बिल से लोग त्रस्त हैं. ऐसे में राज्यपाल से मांग करते हैं कि मौजूदा सरकार को बर्खास्त करें.