ETV Bharat / city

ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे सपा नेता, वीडियो वायरल - समाजवादी नेता किया यातायात उल्लंघन

ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया. जिसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

SP leaders break traffic rules in noida
SP leaders break traffic rules in noida
author img

By

Published : Dec 9, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Dec 20, 2021, 4:55 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर काफिले को रोककर सड़क जाम कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं ने लग्जरी वाहनों की छतों से पर चढ़कर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए धारा 144 का उल्लंघन किया. जिसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर बिल अकबरपुर के पास सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ एक रैली में शामिल होने के लिए मेरठ जा रहे थे. इस दौरान सपा नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा यातायात के सारे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. कार्यकर्ताओं ने अपनी मर्जी से हाईवे पर गाड़ियों की हूटर बजाते हुए गाड़ियों के छत पर निकल कर स्टंट करते हुए नजर आए. सपा नेताओं की इस हरकत का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाया, जो बाद में तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने पर पुलिस अब हरकत में आई और कार्रवाई करने की बात कह रही है.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ चलाया तलाशी अभियान

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि पूरे मामले पर संज्ञान लिया जा रहा है. मामले की जांच दादरी पुलिस स्टेशन, ग्रेटर नोएडा के प्रभारी निरीक्षक को सौंप दी गई है. मामले में जो भी उचित वैधानिक कार्यवाही बनेगी. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर काफिले को रोककर सड़क जाम कर दिया. सपा कार्यकर्ताओं ने लग्जरी वाहनों की छतों से पर चढ़कर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए धारा 144 का उल्लंघन किया. जिसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर बिल अकबरपुर के पास सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ एक रैली में शामिल होने के लिए मेरठ जा रहे थे. इस दौरान सपा नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा यातायात के सारे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. कार्यकर्ताओं ने अपनी मर्जी से हाईवे पर गाड़ियों की हूटर बजाते हुए गाड़ियों के छत पर निकल कर स्टंट करते हुए नजर आए. सपा नेताओं की इस हरकत का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बनाया, जो बाद में तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो वायरल होने पर पुलिस अब हरकत में आई और कार्रवाई करने की बात कह रही है.

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ चलाया तलाशी अभियान

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल द्वारा बताया गया कि पूरे मामले पर संज्ञान लिया जा रहा है. मामले की जांच दादरी पुलिस स्टेशन, ग्रेटर नोएडा के प्रभारी निरीक्षक को सौंप दी गई है. मामले में जो भी उचित वैधानिक कार्यवाही बनेगी. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Dec 20, 2021, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.