नई दिल्ली/नोएडा : प्रतापगढ़ से नोएडा आ रही वोल्वो बस में महिला के साथ हुए बलात्कार मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल चार आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है. हालांकि बलात्कार मामले का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. रेप केस में इससे पहले पुलिस ने दो सह संचालक दीपक और अमित उर्फ मयूरी को गिरफ्तार किया था.
मुख्य आरोपी की तलाश जारी
आज पकड़े गए आरोपी मुख्य आरोपी का दामाद और बेटा है. पुलिस का कहना है इनके द्वारा मुख्य आरोपी को शरण दी गई थी और उसे भगाने में भी सहयोग किया गया था. पुलिस ने 3 आरोपियों को गाजियाबाद से और दीपक को सेक्टर 62 से गिरफ्तार किया है. इस मामले में जहां पहले धारा 201, 202, 212 ,376 और 506 में मामला दर्ज किया था, वहीं आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गौतम और दुर्गा प्रसाद को धारा 216 के तहत गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी रतनलाल की तलाश कर रही है.