नई दिल्ली/नोएडा: (Noida) थाना एक्सप्रेसवे के जेपी कॉसमॉस सोसायटी (JP Cosmos Society) में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से मारपीट का मामला सामने आया है. मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग आशीष तंवर नाम के इंजीनियर के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं.
दरअसल जेपी कॉसमॉस सोसाइटी के मेन गेट पर 18 जून को रात 9 बजे आशीष अपना कुत्ता घुमाने निकले थे, इसी दौरान एक शख्स उनका वीडियो बनाने लगा, वीडियो बनाने से आशीष ने जब मना किया तो शख्स ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर आशीष की पिटाई कर दी. ये पूरा मामला पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. मामले का वीडियो भी सामने आ गया है.
वीडियो में कुछ लोग लोहे की रोड से सॉफ्टवेयर इंजीनियर आशीष तंवर की बेरहमी से पिटाई करते दिख रहे हैं. जबकि कुछ लोग बीच बचाव करने में लगे हैं. इस मारपीट में आशीष तंवर को कई गंभीर चोटें लगी हैं. आशीष ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों को जाने दिया और केस दर्ज नहीं किया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया गया. वीडियो देखने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
एडिसनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह का कहना है कि सेक्टर 134 में जेपी क्लासिक सोसाइटी है में दो पक्षों में मारपीट हुई थी. सूचन मिलने पर तत्काल पुलिस ने मौके पर गई इसमें छानबीन की गई है.
पढ़ें-इस वीडियो से पता चलेगा उम्मेद का राजनीतिक कनेक्शन, पुराना वीडियो हो रहा वायरल