नई दिल्ली/नोएडाः नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया. थाना सेक्टर-20 पुलिस ने चेकिंग के दौरान निठारी के पास से मुखबिर की सूचना पर शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी बाहर से गांजा लाकर छोटी पुड़िया बनाकर बेचने का कारोबार कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की है.
1 किलो से अधिक गांजा बरामद
पुलिस ने चैकिंग के दौरान ब्लड बैंक से 50 मीटर आगे निठारी नोएडा से अभियुक्त दीपक उर्फ छिद्दा को गिरफ्तार किया गया है. उसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है. उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है.
ये भी पढ़ेंःनोएडा पुलिस की शह पर होटल में चल रहा था देह व्यापार, 6 लाइन हाजिर
गैंग के बारे में ली जा रही जानकारी
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया गांजा तस्कर शातिर किस्म का है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इसके द्वारा कहां से गाजा लाया जाता है और कहां पर बेचने का काम किया जाता है. गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी ली जा रही है.