नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत द्रोणाचार्य मंदिर में 138वें शहीद विजय सिंह पथिक जन्मदिवस पर एक भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन में आयोजकों ने शहीद के बलिदान का मखौल उड़ाया. जयंती पर जमकर फूहड़ डांस और अश्लील डांस किया गया. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि और सैकड़ों लोगों के सामने ही जमकर ठुमके लगाए गए.
आयोजकों ने स्टेज पर करवाया फूहड़ डांस
शहीद विजय सिंह पथिक के जन्म दिवस पर आज दनकौर कस्बे के द्रोणाचार्य मंदिर में स्टेज पर फूहड़ डांस देखने को मिला. शहीद विजय सिंह पथिक ने आजादी के दौरान अंग्रेजों से राजस्थान में जमकर लोहा लिया था. जिनके याद में आज 138वां जन्म दिवस मनाया जा रहा था.
इस जन्म दिवस के दौरान आयोजकों ने शहीद की कुर्बानी का मखौल उड़ाया गया. जन्म दिवस की आड़ में स्टेज पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए.
इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और वरिष्ठ किसान नेता भी मौजूद थे. जिनके सामने मंच पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. लेकिन किसान नेताओं को फूहड़ डांस नहीं दिखा और वह मीडिया के सामने किसान के हितों का राग अलापते रहे.