ETV Bharat / city

श्रीकांत त्यागी मामले में सोसाइटी में घुसकर हंगामा करने वाले छह आरोपियों को मिली जमानत

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 1:57 PM IST

महिला से बदसलूकी का आरोपी Shrikant Tyagi के करीब दर्जन भर समर्थक घटना के बाद सोसाइटी में घुसकर हंगामा किया था. सभी ने सोसाइटी के लोगों को धमकाया भी था. वहीं, इस मामले में जिला अदालत ने छह आरोपियों को जमानत दे दी.

श्रीकांत त्यागी
श्रीकांत त्यागी

नई दिल्ली/नोएडाः बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leader Shrikant Tyagi) के मामले में ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) के अंदर घुस कर हंगामा करने वाले छह आरोपियों को नोएडा के जिला एवं सत्र न्यायालय ने आज जमानत दे दी. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को नौ अगस्त को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान प्रिंस त्यागी, नितिन त्यागी, लोकेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, रवि पंडित और चर्चिल राणा के तौर पर हुई है. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने सोसाइटी में घुसकर सोसाइटी के लोगों को धमकाया था. श्रीकांत के मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी बाकी है.

बता दें, श्रीकांत त्यागी के फरार होने के बाद इनके करीब दर्जन भर समर्थक सात अगस्त यानी रविवार देर रात को ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में जबरन घुस गए. वे सभी पीड़ित महिला के फ्लैट का पता पूछ रहे थे. इसके बाद सोसाइटी के लाेग इकट्ठे हो गए. सभी लोग जब सोसायटी वाले लोगों को धमकाने लगे तो उनलाेगाें ने इनको घेर लिया. पुलिस काे इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

श्रीकांत त्यागी के वकील

ओमेक्स सोसाइटी में हंगामा करने वाले युवकों के अधिवक्ता का कहना है कि कोर्ट ने सभी युवकों को जमानत दे दी है. श्रीकांत के मामले में धारा 354 में प्रार्थना पत्र जमानत के लिए दिया गया है. वहीं अन्य धाराओं में भी जमानत की याचिका दायर की गई है, जिस पर कोर्ट जल्द सुनवाई कर फैसला देगा.

ये भी पढ़ेंः श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, कहा- मुझे अपनी गलती का है पछतावा

वहीं, महिला से बदसलूकी के मामले गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leader Shrikant Tyagi) को 3 लोगों के साथ नौ अगस्त यानी मंगलवार को नोएडा एसटीएफ और सिविल पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद श्रीकांत त्यागी को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

नई दिल्ली/नोएडाः बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leader Shrikant Tyagi) के मामले में ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) के अंदर घुस कर हंगामा करने वाले छह आरोपियों को नोएडा के जिला एवं सत्र न्यायालय ने आज जमानत दे दी. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को नौ अगस्त को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान प्रिंस त्यागी, नितिन त्यागी, लोकेंद्र त्यागी, राहुल त्यागी, रवि पंडित और चर्चिल राणा के तौर पर हुई है. इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने सोसाइटी में घुसकर सोसाइटी के लोगों को धमकाया था. श्रीकांत के मामले में कोर्ट में सुनवाई होनी बाकी है.

बता दें, श्रीकांत त्यागी के फरार होने के बाद इनके करीब दर्जन भर समर्थक सात अगस्त यानी रविवार देर रात को ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसाइटी में जबरन घुस गए. वे सभी पीड़ित महिला के फ्लैट का पता पूछ रहे थे. इसके बाद सोसाइटी के लाेग इकट्ठे हो गए. सभी लोग जब सोसायटी वाले लोगों को धमकाने लगे तो उनलाेगाें ने इनको घेर लिया. पुलिस काे इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

श्रीकांत त्यागी के वकील

ओमेक्स सोसाइटी में हंगामा करने वाले युवकों के अधिवक्ता का कहना है कि कोर्ट ने सभी युवकों को जमानत दे दी है. श्रीकांत के मामले में धारा 354 में प्रार्थना पत्र जमानत के लिए दिया गया है. वहीं अन्य धाराओं में भी जमानत की याचिका दायर की गई है, जिस पर कोर्ट जल्द सुनवाई कर फैसला देगा.

ये भी पढ़ेंः श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, कहा- मुझे अपनी गलती का है पछतावा

वहीं, महिला से बदसलूकी के मामले गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी (BJP Leader Shrikant Tyagi) को 3 लोगों के साथ नौ अगस्त यानी मंगलवार को नोएडा एसटीएफ और सिविल पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद श्रीकांत त्यागी को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Last Updated : Aug 16, 2022, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.