ETV Bharat / city

सुदीक्षा भाटी मौत: नोएडा पहुंची SIT टीम, परिजनों से मिल घटना की ली जानकारी - Badlapur Kotwali Police Station

ग्रेटर नोएडा में सुदीक्षा भाटी के घर पर एसआईटी की टीम पहुंची. जिसके बाद उन्होंने परिजनों से बातचीत की. एसआईटी की टीम ने परिवार वालों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया.

SIT team reached Sudiksha Bhati's village dairy screener
सुदीक्षा भाटी के गांव डेरी स्केनर पहुंची एसआईटी टीम
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 7:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बादलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डेरी स्केनर गांव में आज सुदीक्षा भाटी के घर पर गठित एसआईटी टीम पहुंची. जिसके बाद टीम ने पूरे मामले पर सुदीक्षा भाटी के परिवार के लोगों से बातचीत की. एसआईटी टीम ने सुदीक्षा के पिता एवं चाचा से घटना के बारे में जानकारी ली.

सुदीक्षा भाटी के गांव डेरी स्केनर पहुंची एसआईटी टीम

परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा

पूरे मामले पर जांच करने आई एसआईटी की टीम ने पिता एवं चाचा से बात कर उनको भरोसा दिलाया कि उनकी टीम पूरा न्याय दिलाएगी. एसआईटी टीम में एक महिला पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

चाचा के साथ जा रही थी मामा के घर

बता दें कि सुदीक्षा दादरी के डेयरी स्कैनर गांव की रहने वाली थीं. गरीब परिवार की यह बेटी अमेरिका में स्कॉलरशिप से पढ़ाई कर रही थी और इन दिनों घर आई हुई थीं. सुदीक्षा अपने चाचा सतेंद्र और भाई के साथ बाइक से अपने मामा के घर बुलंदशहर जा रही थी. इस दौरान बुलेट पर जा रहे कुछ मनचलों ने छेड़खानी की और हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई.

अमेरिका से कर रही थी पढ़ाई

सुदीक्षा भाटी अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से 3.83 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप हासिल कर पढ़ाई कर रही थीं. वह सीबीएसई इंटरमीडिएट में 2018 में टॉपर भी रही थी. कोरोना संक्रमण के चलते वह जून के पहले हफ्ते में अमेरिका से घर आई थी और 20 अगस्त को ही उसे फिर से अमेरिका जाना था.

नई दिल्ली/नोएडा: बादलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डेरी स्केनर गांव में आज सुदीक्षा भाटी के घर पर गठित एसआईटी टीम पहुंची. जिसके बाद टीम ने पूरे मामले पर सुदीक्षा भाटी के परिवार के लोगों से बातचीत की. एसआईटी टीम ने सुदीक्षा के पिता एवं चाचा से घटना के बारे में जानकारी ली.

सुदीक्षा भाटी के गांव डेरी स्केनर पहुंची एसआईटी टीम

परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा

पूरे मामले पर जांच करने आई एसआईटी की टीम ने पिता एवं चाचा से बात कर उनको भरोसा दिलाया कि उनकी टीम पूरा न्याय दिलाएगी. एसआईटी टीम में एक महिला पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

चाचा के साथ जा रही थी मामा के घर

बता दें कि सुदीक्षा दादरी के डेयरी स्कैनर गांव की रहने वाली थीं. गरीब परिवार की यह बेटी अमेरिका में स्कॉलरशिप से पढ़ाई कर रही थी और इन दिनों घर आई हुई थीं. सुदीक्षा अपने चाचा सतेंद्र और भाई के साथ बाइक से अपने मामा के घर बुलंदशहर जा रही थी. इस दौरान बुलेट पर जा रहे कुछ मनचलों ने छेड़खानी की और हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई.

अमेरिका से कर रही थी पढ़ाई

सुदीक्षा भाटी अमेरिका के बॉबसन कॉलेज से 3.83 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप हासिल कर पढ़ाई कर रही थीं. वह सीबीएसई इंटरमीडिएट में 2018 में टॉपर भी रही थी. कोरोना संक्रमण के चलते वह जून के पहले हफ्ते में अमेरिका से घर आई थी और 20 अगस्त को ही उसे फिर से अमेरिका जाना था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.