ETV Bharat / city

पांच साल सजा काटने के बाद भी नहीं सुधरा बदमाश, दोबारा गिरफ्तार

कहते हैं लातों के भूत बातों से नहीं मानते. ऐसे ही एक बदमाश को शाहदरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पांच साल तिहाड़ जेल में सजा काटने के बाद भी नहीं सुधरा और बाहर आते ही गैंग बनाकर लूटपाट की वारदात को दोबारा अंजाम देने लगा.

Shahdara police arrested looters in delhi
दोबारा गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: जेल में पांच साल सजा काटने के बाद भी शाहदरा जिला का एक बदमाश नहीं सुधरा और जेल से निकलने के बाद ही फिर से गैंग बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने लगा. शाहदरा थाना पुलिस ने इस कुख्यात बदमाश को उसके साथियों के साथ लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटा हुआ सामान बरामद किया गया है.

इस मामले में डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सलाउद्दीन, सल्लू और शहजाद के तौर पर हुई है. दोनों शाहदरा जिला के श्री राम नगर के रहने वाले हैं. 20 अगस्त को यूपी का रहने वाला एक युवक भोलानाथ नगर में अपने रिश्तेदार के यहां कुछ सामान लेकर आया था. शाहदरा बस अड्डे पर सुबह तकरीबन 5 बजे बस से उतरने के बाद वह पैदल भोलानाथ नगर जा रहा था. इस दौरान पारसनाथ मॉल के पास तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और पेपर कटर दिखाकर उसका गला दबाने लगे. फिर उसका सामन और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.

युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शहादरा थाना पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बदमाश की पहचान सलाउद्दीन के तौर पर हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सलाउद्दीन ने बताया कि उसने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी निशानदेही पर एक साथी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:-वेस्ट जिले में बीता सप्ताह रहा अपराधों भरा, दो साल के मासूम की हत्या से लोग थे स्तब्ध

पूछताछ में सलाउद्दीन ने बताया कि 21 मई को वह 5 साल की सजा काटने के बाद तिहाड़ जेल से निकला है, उसे नशे की लत है और उसी लत को पूरा करने के लिए वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर इलाके में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने लगा. पुलिस के मुताबिक सलाउद्दीन शाहदरा जिला के घोषित अपराधियों में शामिल है, जिसके खिलाफ तकरीबन दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:- स्पेशल स्टाफ टीम ने तस्कर को दबोचा, 30 कार्टन शराब बरामद

नई दिल्ली: जेल में पांच साल सजा काटने के बाद भी शाहदरा जिला का एक बदमाश नहीं सुधरा और जेल से निकलने के बाद ही फिर से गैंग बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने लगा. शाहदरा थाना पुलिस ने इस कुख्यात बदमाश को उसके साथियों के साथ लूटपाट के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूटा हुआ सामान बरामद किया गया है.

इस मामले में डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सलाउद्दीन, सल्लू और शहजाद के तौर पर हुई है. दोनों शाहदरा जिला के श्री राम नगर के रहने वाले हैं. 20 अगस्त को यूपी का रहने वाला एक युवक भोलानाथ नगर में अपने रिश्तेदार के यहां कुछ सामान लेकर आया था. शाहदरा बस अड्डे पर सुबह तकरीबन 5 बजे बस से उतरने के बाद वह पैदल भोलानाथ नगर जा रहा था. इस दौरान पारसनाथ मॉल के पास तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और पेपर कटर दिखाकर उसका गला दबाने लगे. फिर उसका सामन और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.

युवक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर शहादरा थाना पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बदमाश की पहचान सलाउद्दीन के तौर पर हुई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सलाउद्दीन ने बताया कि उसने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिसकी निशानदेही पर एक साथी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:-वेस्ट जिले में बीता सप्ताह रहा अपराधों भरा, दो साल के मासूम की हत्या से लोग थे स्तब्ध

पूछताछ में सलाउद्दीन ने बताया कि 21 मई को वह 5 साल की सजा काटने के बाद तिहाड़ जेल से निकला है, उसे नशे की लत है और उसी लत को पूरा करने के लिए वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर इलाके में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने लगा. पुलिस के मुताबिक सलाउद्दीन शाहदरा जिला के घोषित अपराधियों में शामिल है, जिसके खिलाफ तकरीबन दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:- स्पेशल स्टाफ टीम ने तस्कर को दबोचा, 30 कार्टन शराब बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.