नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में नेपाली नौकरों द्वारा अपने मालिक को नशीला पदार्थ पिलाकर उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम (Servant committed theft by drinking intoxicants) देने का मामला सामने आया है.
अभी चंद दिन पहले ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में इसी तरह की वारदात हुई थी, वहीं आज नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 107 स्थित सनवर्ल्ड वनालिका सोसायटी में नेपाली नौकर ने एक साथी के साथ मिलकर अपने मालिक और अन्य सदस्यों को नशीला पदार्थ पिलाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घर के सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस की तत्परता से एक आरोपी पकड़ा गया और एक फरार हो गया. वहीं, चोरी का माल भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
नोएडा एसीपी वन रजनीश वर्मा ने बताया कि नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 107 स्थित सनवर्ल्ड वनालिका सोसायटी में नौकर ने फ्लैट मालिक और उसके बच्चों को बेहोश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, पर लिफ्ट से निकलते ही वह पकड़ा गया. नौकर ने सूप में कुछ नशीला पदार्थ मिला के पिला दिया और अपने सहयोगी की मदद से समान चोरी करके फरार हो रहा था. इसकी तत्काल सूचना दी गई और एक आरोपी पकड़ा गया. सभी समान बरामद कर लिए गए और दूसरे की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है.
ये भी पढ़ेंः गाड़ियों और दुकानों से बैटरी चोरी करनेवाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पीड़ित के घर में एक बच्चा भी रहता था. नौकर ने उसे सूप पिला दिया. जब उसे कुछ अजीब लगा तो उसने भागकर नीचे गया और घटना की जानकारी सिक्योरिटी गार्ड को दी. इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी को धर दबोचा. वहीं एक आरोपी फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है.